मेवाड़ मित्र मंडल द्वारा आयोजित भक्ति संध्या में उदयपुर वासियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा मंडल के अर्जुन खोखावत ने बताया कि ऑर्बिट रिजॉर्ट के सामने भीम सिंह जी के फार्म हाउस परसायं 7.30 बजे चालू हुई भक्ति संध्या में उदयपुर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिसा लिया सुनील हिंगड ने बताया के दोपहर में 2.15 बजे मंडल के सभी सदस्य परिवार सहित श्री पारसनाथ भगवान एवं काला गोरा नाकोडा भैरव की प्रतिमाओं को बग्गी में एवं ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते भक्ति स्थल में लेकर आए एवं वहां बने भव्य मंदिर में पूर्ण विधि विधान से विराज मान किया सायं भक्ति चालू होते ही सभी भक्त गण झूमने लगे एवं हर व्यक्ति के रहा था कि ऐसा भव्य मंदिर किसी भी भक्ति में उदयपुर में पहले पहली बार देख देखा हे
अनीश चौधरी एवं राजकुमार परमार ने बताया कि समारोह के अतिथि प्रमोद सामर भीम सिंह चुंडावत सुधीर चावत दिलीप जारोली थे
महेंद्र जैन एवं दीपक खाब्या ने बताया कि बालोतरा से आए दीपक राव एवं राहुल पिछोलिया ने भजनों की ऐसी लड़ी लगाई कि वहां उपस्थित हर आदमी झूमने को मजबूर हो गया नलिन जैन और राहुल नागौरी ने बताया कि रात 11.15 बजे 108 दीपक की महाआरती की गई तो सभी भक्तों ने भगवान के जयकारा लगा कर पूरे माहौल को गुंजयनाम कर दिया पूरी भक्ति संध्या के आयोजन में भूपेंद्र जैन ,वीरेंद्र जैन लोकेश नंदवाना भेरू डांगी कपीश जैन आशीष चौधरी का विशेष सहयोग रहा
