त्यौहारी एवं शादियों की खरीद को लेकर अलंकार ज्वैलर्स पर उमड़ी भीड़

उदयपुर। इन दिनों शहर में चल रहे नवरात्रि,दीपावली त्यौहार एवं आने वाली शादियों को लेकर सोने-चंादी एवं डायमण्ड आभूषणों की खरीद को लेकर इन दिनों अलंकार ज्वैलर्स पर भीड़ उमड़़ रही है।
अलंकार ज्वैर्ल्स के मोहन माखिजा ने बताया कि खासकर महिलायें अपने बजट के अनुसार लाईट वैट ज्वैलरी,एन्टिक, पोलकी, डायमण्ड ज्वैलरी को पसन्द कर रही है। उन्होंने बताया कि मेकिंग चार्ज बहुत वाजिब होने के कारण ग्राहक वर्षो से इस शोरूम पर अपना विश्वास बनाये रखा हुआ है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!