उदयपुर, 22 अगस्त : शहर की सुखेर थाना पुलिस ने ईनामी अपराधी गजेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार किया है। गजेन्द्र चौधरी पर 2,000 रुपए का ईनाम घोषित था। उसे एक पीड़ित को धमका कर उसकी जमीन का एग्रीमेंट कराकर अवैध रूप से 35 लाख 50 हजार रुपए वसूलने के मामले में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार इस मामले में पहले ही हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ के साथी नरेश वैष्णव, नरेश पालीवाल, नारायणदास वैष्णव और लखन खटीक गिरफ्तार हो चुके हैं। थाना नाई के हिस्ट्रीशीटर दिलीप नाथ और उसके साथियों ने सुनियोजित साजिश के तहत थाना सुखेर क्षेत्र के पीड़ित को घर के बाहर से उठाकर जान से मारने की धमकी दी और तहसील कार्यालय बड़गांव में जमीन का एग्रीमेंट करवा लिया। पीड़ित और उसकी बच्ची की जान को खतरा बताते हुए 35 लाख 50 हजार रुपये की वसूली की गई।
गजेन्द्र चौधरी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार था। मुखबिर से सूचना मिलने पर वृत गिर्वा टीम ने उसे डिटेन कर गिरफ्तार किया। गजेन्द्र चौधरी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।