सांवलिया सेठ के भंडार में निकले साढ़े सात करोड़ रुपए, गिनती जारी

उदयपुर। दक्षिणी राजस्थान के प्रख्यात कृष्ण धाम सांवरिया सेठ का भंडारे में निकली राशि की गिनती जारी है। शनिवार देर शाम साढ़े सात करोड़ रुपए की गिनती की जा चुकी है। नोटों की गिनती के साथ सोने और चांदी का वजन और ऑनलाइन चढ़ावा राशि की गणना अभी बाकी। इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि दान में मिली धनराशि का ग्राफ 12 करोड़ रुपए से पार हो जाएगा।
मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार दो दौर में हुई गिनती में अब तक 7 करोड़ 48 लाख 9000 की चढ़ावा राशि प्राप्त हो चुकी है। अभी भी बड़ी मात्रा में नोटों के बोरे भरे हुए हैं। इनकी गिनती के साथ मंदिर मंडल के भेंट कक्ष में नकद और भेंट के रूप में मिली राशि की गणना का काम भी होना है। वहीं, भंडार और भेंट कक्ष में मिले सोने-चांदी का वजन करना भी शेष है। इस बार सावन मास के साथ जलझूलनी एकादशी पर भी लाखों लोग भगवान के दर्शन करने आए थे। ऐसे में चढ़ावा राशि 12 करोड़ रुपए पार होने की उम्मीद जताई जा रही है। राशि गणना के दौरान सांवरिया जी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, अशोक कुमार शर्मा, भैरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी टेलर, सदस्य श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा आदि मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!