छात्रवृति पोर्टल मे सरलीकरण के साथ सुधारात्मक परिवर्तन

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत
उदयपुर, 15 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत षैक्षणिक वर्ष 2023-24 मे छात्रवृति पोर्टल मे सरलीकरण के साथ फर्जीवाडे पर अंकुष लगाने के लिये सुधारात्मक परिवर्तन किए गए है। जिससे आवेदन प्रक्रिया आसान हो एवं अपात्र व्यक्तियों को आवेदन से रोका जा सके।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि छात्रवृत्ति को पारदर्षी बनाने के लिए कई नियम बनाए गए है। पिछले वर्ष योजना में अपात्र छात्रो को छात्रवृति का भुगतान होना सामने आया है, जिसके मद्देनजर आवेदन प्रक्रिया मे कुछ परिवर्तन किए गए है ताकि दोहरे भुगतान की प्रक्रिया समाप्त की जा सके। छात्रवृति योजनान्तर्गत संबंधित महाविद्यालय मे छात्रवृति षाखा प्रभारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की गई है ताकि ऐसे छात्र जो महाविद्यालय मे अध्ययनरत ही नही उनकी छात्रवृति रोकी जा सके। प्रत्येक संस्थान को प्रति वर्ष मान्यता कोरिन्युवल करवाना होगा। जिसमे पाठ्यक्रम स्वीकृत छात्रो की संख्या आदि समीक्षा पष्चातहीसंस्थान की मान्यता का नवीनीकरण किया जाएगा। संस्थान का ए.आई.एस.एच.ई. कोड भी अनिवार्य होगा। एन.ए.ए.वी. या एन.सी.ए. से मान्यताप्राप्तसंस्थान से अध्ययन करने वाले छात्र छात्रवृति ले पाएंगे। यदि किसी संस्थान द्वारा किसी अपात्र छात्र का आवेदन अग्रेषित किया जाता है तो छात्र के साथ संस्थान को भी ब्लेक लिस्ट या डिवार किया सकेगा।
छात्र स्तर पर प्रत्येक छात्र का एक यूनिक कोड होगा जो आजीवन एक ही रहेगा। इसी प्रकार प्रत्येक संस्था की भी यूनिक एस.एस.ओ. आई.डी. मेप होगी जो संस्था प्रधान के आधार से लिंक होगी। प्रत्येक संस्थान को अपने छात्र की न्यूनतम बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिष्चित करनी होगी, उसके अभाव मे आवेदन अग्रेषित नही हो पाएगा। बैंक खाता, जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र, सैकण्डरी एवं सीनियर सेकण्डरी की मार्कषीट समस्त विवरण जनाधार या डीजीलॉकर मे लेने के साथ हार्डकॉपी भी अपलोड करनी होगी। जिसका सत्यापन बाद मे संबंधित संस्थान अथवा जिलाधिकारी द्वारा किया जा सकेगा। कुछ छात्रवृति योजना मे फ्रि-षीपकार्ड का भी प्रावधान किया है जिससे की संस्थान छात्रों को परीक्षा मे बैठने से नही रोक पाएंगे।

तकनीकी विषयों पर पॉवरपॉइन्ट प्रेजेन्टेशन कॉम्पिटिशन
उदयपुर, 15 सितंबर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, उदयपुर में अभियंता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। अभियन्ता दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों हेतु तकनीकी विषयों पर ‘पॉवरपॉइन्ट प्रेजेन्टेशन कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में मैकेनिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष से यशवन्त व चन्द्रपाल अव्वल रहे। दूसरे स्थान पर सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के मानस व अभिषेक रहे व तृतीय स्थान पर प्रथम वर्ष की काव्या व टीशा रही। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सैयद इरशाद अली ने डॉ. एम.विश्वश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

निःशुल्क पंचकर्म शिविर का समापन
उदयपुर 15 सितंबर। आयुर्वेद विभाग उदयपुर के आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में निःशुल्क पंचकर्म शिविर का समापन शुक्रवार हो हुआ।
औषधालय प्रभारी ने बताया कि शिविर में 99 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया, जिसमे जोड़ो का दर्द, माइग्रेन, सायटिका, अवस्कुलर, नेक्रोसिस, एडी में दर्द फ्रोजन शोल्डर  बालों की समस्या का उपचार के लिए विरेचन कर्म, बस्तिकर्म, नस्यकर्म, कटीबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली पिंडस्वेद पात्र पिंड स्वेद शिरोधारा शिरोबस्ती धारास्वेदन बस्तीकर्म द्वारा किया गया। शिविर में स्थानीय रोगियों के साथ अन्य राज्यों के रोगी भी लाभान्वित हुए। अगला पांच दिवसीय निशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर 9 अक्टूबर से आयोजित होगा जिसका पंजीयन औषधालय समय में किया जा रहा है ।  शिविर में डॉ शोभालाल औदिच्य, डॉ शैलेन्द्र शर्मा, डॉ संतोष कुमारी दमानी, डॉ अंकिता सियाल, डॉ मिथिलेश शाक्यवाल, डॉ ऋतु पाटीदार वरिष्ठ कम्पाउण्डर रूपलाल मीणा, नर्स इंदिरा डामोर, शंकरलाल खराडी कंचन कुमार डामोर कन्हैया लाल नागदा चंद्रेश परमार वंदना शक्तावत रीना मेघवाल , गरीमा मीणा भगवती लाल लोधा परिचारक गजेन्द्र आमेटा निर्भयसिंह भाटी बेचरलाल मीणा सेवाएं दे रहे है।

जिले में उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु साक्षात्कार 18 सितंबर से
उदयपुर 15 सितंबर। जिला रसद कार्यालय द्वारा उदयपुर जिले में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु साक्षात्कार 18 सितंबर से जिला रसद कार्यालय में आयोजित होंगे। जिला रसद अधिकारी नीलम लखारा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 को उदयपुर शहर 19 को बडगांव व कानोड ग्रामीण, 20 को कुराबड व 21 सितंबर को गिर्वा के साक्षात्कार का आयोजन जिला रसद कार्यालय प्रथम में होगा। आवेदित अभ्यर्थी अपने वांछित व मूल दस्तावेज सहित जिला रसद कार्यालय में प्रातः 10 बजे निर्धारित तिथी को अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!