महामहिम राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर कोऑर्डिनेशन बैठक आज

उदयपुर, 30 सितंबर। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की 3 व 4 अक्टूबर को प्रस्तावित उदयपुर यात्रा के मद्देनजर संपूर्ण सुरक्षा प्रबंधन हेतु कोऑर्डिनेशन बैठक मंगलवार 1 अक्टूबर को महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक के सभागार में सुबह 11ः30 बजे रखी गई है। जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल ने संबंधित अधिकारियों को नियत समय से 15 मिनट पूर्व बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार में युवाओं को किया प्रेरित
उदयपुर, 30 सितंबर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उदयपुर व आरोग्य जिला नशा मुक्ति केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर समता सिंह ने नशे से होने वाली हानियां व दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य सी.एस.टाक ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने व जागरूकता बढ़ाने की अपील की। इन्टरेक्टिव सेशन में विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया व काउंसलिंग के लिए प्रेरित किया। अंत में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

टखमण कलादीर्घा में चित्र प्रदर्शनी आज से
उदयपुर, 30 सितंबर। श्रीलंका के प्रसिद्ध समकालीन कलाकार चामिंडा गमेज के चित्रों की एक प्रदर्शनी टखमण कला दीर्घा में मंगलवार 1 अक्टूबर को शुरू होगी। सिक्योर मीटर्स एवं आरआर केबल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके बाबू बाबेल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ कलाविद् प्रो.सुरेश शर्मा एवं जयपुर से प्रसिद्ध कलाकार विद्यासागर उपाध्याय भी उपस्थित रहेंगे।
प्रदर्शित चित्रों में उन्होंने प्रकृति के साथ मानवीय संबंधों को महत्व प्रदान करते हुए अपने कलात्मक अनुभव से साकार किया है। कलाकार चामिंडा की इससे पूर्व भी कई अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनियों व कार्यशालाओं में सक्रिय भागीदारी रही है। प्रदर्शनी के क्यूरेटर डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने बताया कि उदयपुर में यह प्रदर्शनी 6 अक्टूबर तक प्रतिदिन 11 से सायं 7 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी। इसके बाद इन्हीं चित्रों को जयपुर में भी प्रदर्शित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!