दो राजस्व गांवों को जोड़ने वाली संपर्क सड़क खस्ताहाल

 (प्रतीक जैन)
           खेरवाड़ा, तहसील की ग्राम पंचायत भाणदा के ककलवाड़ा फला की जो संपर्क सड़क राजस्व ग्राम घोघरवाड़ा को जोड़ती है जो कोकर फला से राजस्व ग्राम फुटाला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। यह दोनों सड़क दोनों राजस्व ग्राम की मुख्य सड़कों से जोड़ने का काम करती है। इन मुख्य सड़कों को जनता जल योजना के अंतर्गत पाईप लाईन बिछाने जलदाय विभाग के ठेकदार के माध्यम से खोदा गया था किंतु अभी तक न जलदाय विभाग और न ही संबंधित कार्यकारी संस्था द्वारा इन सड़कों के मरम्मत कराने की कोई सुध ली गई। ग्रामीणों को तकलीफ इस बात की है कि अभी तक जनता जल योजना भी घर-घर तक नहीं पहुंची है। कीचड़ से सनी इस सड़क से पैदल चल कर पार करना भी दूभर हो गया है। ग्रामीणों एवं वाहन चालकों को आवागमन में अनेकों प्रकार से समस्या आ रही है। सुबह में स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में समस्या आती रहती है और यहां तक की दोनों सड़के शमशान घाट से जुड़ती है और शमशान घाट तक जाने में भी समस्या हो रही है। इस सड़क के बारे में दीनदयाल उपाध्याय शिविर मे प्रार्थना पत्र लगाकर सीईओ उदयपुर को अवगत कराया गया था। साथ ही पंचायत में भी कई बार शिकायत एवं जानकारी देने के बाद भी 3 वर्षों से टूटी सड़कों का अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस खस्ताहाल सड़क को शीघ्र ठीक करा समस्या के समाधान की मांग की है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!