उदयपुर 02 जनवरी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी गोगुंदा (ए) द्वारा शुक्रवार को शुक्रवार को जिला कलेक्टर नमिन मेहता को ज्ञापन देकर गोगुंदा पंचायत समिति में वार्डो के पुनर्सीमांकन में सत्तारूढ़ दल के दबाव में भारी धांधली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायतीराज विभाग द्वारा जारी आदेश का खुला उल्लंघन किया है।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामसिंह चदाणा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव लालसिंह झाला एवं पूर्व मंत्री डा मांगीलाल गरासिया के नेतृत्व में दिये इस ज्ञापन में कहा कि गोगुन्दा पंचायत समिति को छोडकर जिले की सभी 19 पंचायत समितियों में वार्डाे का पुर्नसीमांकन में सम्पूर्ण ग्राम पंचायत को एक साथ पंचायत समिति के वार्ड में रखा गया है लेकिन गोगुन्दा पंचायत समिति में ऐसा नहीं किया गया है और वार्डाे के पुर्नगठन में सत्तारूढ़ दल को लाभ पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायतों के वार्डाे को तोडकर पंचायत समिति के दो.दोे एवं तीन. वार्डाे में इधर. से उूधर डाले गये है। जिसमें न तो दूरी का ख्याल रखा गया है और न ही जनसंख्या का।
ज्ञापन में कहा कि गोगुंदा पंचायत समिति के 19 वार्डो के लिए कुल जनसंख्या 115116 है जिसकी प्रत्येक वार्ड की औसत जनसंख्या 6 हजार के आस पास होनी चाहिए लेकिन वार्ड संख्या एक में 3388, वार्ड 2 में 3682, वार्ड 3 में 4588 एवं वार्ड 7 में 4070 वही वार्ड 4 में 7748 है वार्ड 5 में 8751, वार्ड 8 में 7857, वार्ड 9 में 7480 वही वार्ड 11 में 8270 सहित अन्य वार्डो में भी इसी प्रकार का असंतुलन है। ज्ञापन में कहा कि गोगुन्दा पंचायत समिति के वार्ड पुर्नगठन की यह कार्रवाई जो ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग जयपुर के आदेश क्रमांक एफ15 (43)परावि/विधि/वार्ड पुर्नगठन/2025/850 दिनांक 17.12.2025 में बिंदू संख्या 12 का खुला उल्लंघन है जिसमें एक ही ग्राम पंचायत केे वार्डाे को पंचायत समिति के अलग अलग वार्ड में सीमांकन करने का उल्लेख नही है बल्कि सम्पूर्ण ग्राम पंचायत को उसके समीप वाली सम्पूर्ण ग्राम पंचायत के साथ जोडकर पंचायत समिति का वार्ड बनाये जाने के स्पष्ट निर्देश है।
ज्ञापन में कहा कि पंचायत समिति के वार्ड 7 में ग्राम पंचायत पाटिया के वार्ड 7,8,9 को जोडा गया है वहीं पंचायत समिति के वार्ड 10 में उसी पाटिया ग्राम पंचायत के वार्ड एक से तीन तक को जोडा गया है और पंचायत समिति के वार्ड 15 में उसी ग्राम पंचायत पाटिया के शेष 4,5,6 वार्डाे को जोडा गया है और यह एरिया पाटिया ग्राम पंचायत से करीब 25 किलीमीटर दूर पडता है।
इसके अलावा पंचायत समिति के वार्ड 2 में राव मादडा ग्राम पंचायत वार्ड 1 से 6 तक एवं कडेचावास ग्राम पंचायत के वार्ड 1 से 5 का एरिया जोडा गया है जबकि उपरोक्त दोनों ग्राम पंचायत राव मादडा एवं कडेचासस के शेष बचे दो.दो वार्ड पंचायत समिति के वार्ड 3 एवं वार्ड 19 में जोडा गया है।
इसी प्रकार पंचायत समिति के वार्ड 6 दादिया ग्राम पंचायत के साथ पाडलों का चोरा ग्राम पंचायत के वार्ड 1 से 4 तक तथा अम्बावा ग्राम पंचायत के 6 व 7 को जोडा गया है जबकि पंचायत समिति के वार्ड 11 में पडावली कलां ग्राम पंचायत के साथ उपरोक्त पाडलों का चोरा ग्राम पंचायत के दो वार्ड व अम्बावा ग्राम पंचायत के पांच वार्ड जोडे गये है। अर्थात तीन. तीन. पंचायतों को तोड तोडकर पंचायत समिति के अलग अलग वार्ड बनाये गये है।
ज्ञापन में कहा कि पंचायत समिति का वार्ड 17 जिसमें मदारडा, विजय बावडी ग्राम पंचायतों के साथ काछबा का आंशिक व मोडी ग्राम पंचायत के 1 से 5 वार्डाे को शामिल किया गया है अर्थात चार ग्राम पंचायतों का हिस्सा जोडा गया है।
पंचायत समिति के वार्ड 18 में रावलिया कलां ग्राम पंचायत का आंशिक तीन वार्ड, मोडी ग्राम पंचायत के चार वार्ड और सेमटाल ग्राम पंचायत के एक से तीन वार्ड को जोडा गया है अर्थात तीन ग्राम पंचायतों के आंशिक हिस्से को शामिल किया गया है।
पंचायत समिति वार्ड 19 में रावलिया खुर्द ग्राम पंचायत के साथ रावलिया कलां ग्राम पंचायत के सात वार्ड और कडेचावास ग्राम पंचायत जो रावलिया कला से 20 किलोमीटर दूर उसके दो वार्ड शामिल किये गये है। यह वार्ड भी तीन ग्राम पंचायतों के आंशिक हिस्से से जोडकर बनाई गयी है।
ज्ञापन में जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि आप इस पर पुर्नविचार कर अन्य पंचायत समितियों में वार्डाे के पुर्नगठन की गयी कार्रवाई की तरह ही गोगुन्दा पंचायत समिति के वार्डो में भी सम्पूर्ण ग्राम पंचायत को एक साथ पंचायत समिति के वार्ड में सम्मिलित करने का कष्ट करें। अन्यथा हमें न्यायालय की शरण में जाना होगा जिसकी जिम्मेदारी आप स्वयं की होगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव लालसिंह झाला, पूर्व मंत्री डा मांगीलाल गरासिया,ब्लाक कांग्रेस कमेटी गोगुंदा (ए) अध्यक्ष रामसिंह चदाणा, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हरी सिंह झाला, गोगुंदा उपसरपंच लालकृष्ण सोनी, देहात जिला कांग्रेस के सचिव टीटू सुथार, मंडल अध्यक्ष सुरेश लौहार शामिल थे।
वार्ड पुनर्गठन में नियमों की अनदेखी, कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
