कांग्रेस प्रवक्ता का केंद्र सरकार एवं भाजपा पर जुबानी हमला

पूछा—पुलवामा हमले की चार्जशीट सार्वजनिक क्यूं नहीं करती केन्द्र सरकार
उदयपुर: कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने केन्द्र सरकार और भाजपा दोनों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने असलियत सामने आने के डर से पुलवामा हमले की चार्जशीट को सार्वजनिक नहीं करते। केवल भ्रम फैलाया जा रहा है। कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच एनआईए कर रही और सवाल राज्य सरकार पर उठाए जा रहे हैं। शर्मा उदयपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलोक शर्मा ने मोदी सरकार पर सिलसिलेवार जुबानी हमले किए। उन्होंने कहा कि आज भी देश की जनता पूछ रही है कि पुलवामा हमले में जिस गाड़ी से आरडीएक्स लाया गया था। वह कौन सी गाड़ी थी? पुलवामा घटनाक्रम की चार्जशीट पब्लिक के बीच में क्यों नहीं लाई जा रही? गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सुरक्षा बलों के काफिले को आत्मघाती हमलावरों ने निशाना बनाया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।
भ्रम फैलाने तथा झूठ बोलने में अव्वल केंद्र सरकार
कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा, केंद्र सरकार भ्रम और झूठ फैलाने में अव्वल है। उदयपुर का कन्हैयालाल हत्याकांड मामला ही ले लो। आरोपियों को चंद घंटों के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन आरोप राज्य सरकार पर लगाए जा रहे हैं। मामले की जांच एनआईए कर रही है तो सवाल भी केंन्द्र सरकार पर उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र के पास जितने भी जांच एजेंसी हैं, सभी पिट्ठू बनकर रह गई हैं।
राजस्थान में भाजपा के सभी 25 सांसद, विकास के नाम पर शून्य काम
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि राजस्थान के सभी 25 लोकसभा सांसद भाजपा के हैं लेकिन विकास के नाम पर काम शून्य रहा। राजस्थान में जितने भी विकास कार्य हुए, सभी राज्य सरकार ने कराए। राज्य में भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में सफल नहीं हो पाई उन्होंने कहा कि भले जी भाजपा कितने भी झूठे आरोप लगाए ले, किन्तु राज्य की जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं। यह तय है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी
परिवर्तन यात्रा की निकली हवा
कांग्रेस प्रवक्ता शर्मा ने भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर कहा कि उसकी हवा निकल चुकी है। राजस्थान की जनता उनकी यात्रा को नकार चुकी है। इसलिए ना तो भीड़ एकत्रित हो रही और ना ही उनके नेताओं को समर्थन मिल रहा। भाजपा के निलंबित नेता कैलाश मेघवाल को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने केन्द्र सरकार के दो नेताओं के भ्रष्टाचार पर खुले आम आरोप लगाए, जो सही हैं। जांच कराई जाने के बजाय उन्हें पार्टी से निकाल दिया, यही भाजपा का चाल और चरित्र है।
स्थानीय नेता को प्राथमिकता से मिलेगा टिकट
कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि राजस्थान में पार्टी के विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण में स्थानीय नेता को प्राथमिकता मिलेगी। हालांकि यह तय नहीं है कि ऐसा ही होगा। पार्टी ऐसे नेताओं को भी टिकट देने पर विचार करेगी, जो जिताउ होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!