कांग्रेस नेता और भीलवाड़ा के बिजनेसमैन रिजू झुनझुनवालात्रे ने छोड़ी पार्टी

राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा त्यागपत्र, पूर्व मंत्री बीना काक के दामाद हैं झुनझुनवाला, भीलवाड़ा से संसदीय चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे थे कयास, 2019 में अजमेर संसदीय क्षेत्र से लड़ा था चुनाव

उदयपुर, संवाद सूत्र। राहुल गांधी की भरत छोड़ो यात्रा राजस्थान से जारी है, इसी बीच पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के अहम माने जाने वाले नेता तथा भीलवाड़ा के बड़े कारोबारी रिजू झुनझुनवाला ने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है। साथ ही इंटरनेट मीडिया अकाउंट के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट तथा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को टैग कर जानकारी दी है। झुनझुनवाला कांग्रेस की दिग्गज रही महिला नेता एवं पूर्व मंत्री बीना काक के दामाद हैं। उनके इस बार भीलवाड़ा से संसदीय चुनाव लड़े जाने का कयास लगाया जा रहा था। इससे पहले वह साल 2019 में अजमेर संसदीय सीट से चुनाव लड़ चुके थे।
झुनझुनवाला ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को लिखा कि वह कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के अपने निर्णय से अवगत करवाना चाहते हैं। साल 2019 में उन्हें पार्टी ने अजमेर से लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व करने के लिए एक शानदार अवसर दिया था। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्होंने पार्टी की सेवा करने की पूरी कोशिश की लेकिन व्यर्थ रही। आने वाले समय में वह पूरे जोश के राजस्थान के लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन पार्टी के माध्यम से वह इस मिशन के प्रति कोई मूल्य जोड़ने से असमर्थ हैं।
झुनझुनवाला ने आगे लिखा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हमेशा आभारी रहेंगे। वह एक पिता के समान रहे हैं। उन्होंने सचिन पायलट को उनका समर्थन करने तथ विश्वास जताने पर भी आभार जताया। साथ ही कहा कि राजस्थान का सौभाग्य है कि उनके जैसा नेता मिला है। उन्होंने कहा कि वह अपने फाउंडेशन के जरिए भीलवाड़ा और अजमेर के लोगों के लिए जितना कर सकेंगे, हमेशा करता रहूंगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!