अरिहन्त मित्र मण्डल की ओर से नव वर्ष पर हास्य कवि सम्मेलन 3 को

उदयपुर। अरिहन्त मित्र मण्डल उदयपुर की ओर से आगामी 3 जनवरी को नव वर्ष स्वागतम-2026 के स्वागत में भारतीय लोक कला मण्डल में अरिहंत काव्य निशा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
मण्डल अध्यक्ष हेमन्त सिंयाल ने बताया कि नव वर्ष पर हर आमजन को खुशियंा देने एवं नवर्ष उनके लिये उज्ज्वल हो, इस उद्देश्य से 3 जनवरी शनिवार को हास्य कवि सम्मेलन का अयेाजन होगा। जिसमें हास्य कवि अरूण जेमिनी, वीर रस के कवि विनीत चैहान,श्रृगार रस की कवियित्री पद्मिनी शर्मा,हास्य कवि दिनेश देसी घी,हेमन्त पाण्डे, हास्य कवि कानू पण्डित,राधिका मित्तल एवं सूत्रधार शहर के राष्ट्रीय कवि राव अजात शत्रु होंगें।
महामंत्री जयप्रकाश बोबल ने बताया कि कवि सम्मेलन निःशुल्क रहेगा लेकिन प्रवेश पास के जरिये होगा। उन्हेांने बताया कि हिरण से. 3 के 51 धर्म प्रेमी सदस्यों के साथ अरिहंत मित्र मंडल का गठन दो वर्ष पूर्व किया गया था। इस संगठन को बनाने का मूल उद्धेश्य जैन धर्म के सिद्धांतो की पालना करते हुए ग्रुप के सदस्यों की छुपी हुयी प्रतिभाओं को बाहर निकालना सभी सदस्यों में लीडरशिप स्किल डेवेलप करना सामाजिक एवं सोहार्दपूर्ण कार्य करना, रक्तदान,मानव सेवा, जीव दया आदि है, जिसके तहत विगत दो वर्षो में कई सामाजिक एवं धार्मिक कार्य किये गए।
कोषाध्यक्ष रमेश ओस्तवाल ने बताया कि इसी कड़ी में अरिहंत मित्र मंडल द्वारा समाज में सांस्कृतिक चेतना एवं साहित्यिक अभिरुचि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उक्त एक कवि सम्मलेन का अयेाजन किया जा रहा है। जिसमे देश के विभिन्न अंचलों से प्रतिष्ठित, अनुभवी एवं लोकप्रिय कविगण अपनी उपस्थित दर्ज कराऐंगे। जिनकी लेखनी ने मंचों से लेकर जन-जन के हृदय तक अपनी विशेष पहचान बनाई है। इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिकों, समाजजनों एवं मंडल के सदस्य भी उपस्तिथ रहेंगे। आयोजन की सफल बनाने के लिये संरक्षक प्रकाश झगड़ावत,राजेश भानावत,ललित कोठारी,कार्यक्रम संयोजक ललित लोढ़ा,अनिल सिंघवी,कुलदीप खमेसरा एंव पूरी टीम जुटी हुई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!