जैन महिला मंच द्वारा रंगारंग संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। ’जैन महिला मंच ने एक निजी होटल में विभिन्न प्रकार के उत्सवों पर रंगारंग संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 100 से अधिक सदस्याओं ने भाग लिया।
अध्यक्ष वंदना बाबेल ने बताया कि कार्यक्रम तीन थीम राधा कृष्ण, सावन, आजादी के तीन रंग पर आयोजित किया गया। समारोह की विशिष्ठ अतिथि दीप्ति तलेसरा थी। सभी प्रतिभागियों ने रंगारंग नृत्य, गीत एवं विविध प्रकार की प्रस्तुतियां दी। दीप्ति तलेसरा की ओर से सभी सदस्याओं को उपहार प्रदान किये गये। अध्यक्ष वंदना बाबेल ने मंच की ओर दिप्ती तलेसरा का स्वागत किया। बेस्ट थीम, सावन, राधे कृष्णा, स्वतंत्रता दिवस थीम के अनुसार स्नेहलता चौरड़िया,पुष्पा कंठालिया अंकुश और रानी को उपहार दिए गए। बेस्ट ग्रुप डांस प्रभा चौधरी ग्रुप को दिया गया और तारा, शांता को भी उपहार प्रदान किये गये। आशा नावडिया को महिला गौरव से अलंकृत किये जाने पर मंच की ओर से उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर नयी सदस्याओं का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन नीलम सुराना, ज्योति जैन और प्रीति वया ने किया’। अंत में आभार मंत्री ज्योति जैन ने व्यक्त किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!