यात्रा के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश
उदयपुर, 20 दिसंबर। राजस्थान सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आयोजित मुख्य सचिव द्वारा आयोजित वीसी में प्रदत्त निर्देशों की पालना में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने जिले के सभी एसडीम, तहसीलदार व विकास अधिकारी के साथ बैठक कर यात्रा के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। कलक्टर ने निर्देश दिए कि यात्रा कार्यक्रमों के दौरान संबंधित ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन सुनिश्चित करें तथा कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत में कम से कम 1300-1500 व्यक्तियों की उपस्थिति सुनिश्चित हों। कलक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त व्यक्तियों को संकल्प दिलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में ऑन स्पॉट क्विज के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए कम से कम 150 व्यक्तियों को इस प्रतियोगिता से जोड़े और इसके लिए कार्यक्रम स्थल के सहज दृश्य स्थलों पर क्यूआर कोड चस्पा करे। कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले विद्यार्थियों, स्थानीय कलाकारों, खिलाडियों व महिलाओं को चिन्हित करने और अधिक से अधिक अवार्ड देकर पोर्टल पर प्रविष्ठी अंकित करने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी एवं धरती कहे पुकार के हेतु लाभार्थियों को पूर्व में चिन्हित कर वीडियो क्लीप बनाने तथा कम से कम 50 लाभार्थियों की सूची पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए। कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने हेतु दक्ष तकनीकी कार्मिकों की नियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षित करने एवं प्रविष्ठी से पूर्व स्वयं डे-नोडल अधिकारी रिपोर्ट का अवलोकन करने के पश्चात अपलोड करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व जिला परिषद सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड़ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कलक्टर ने ली उपखंड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक
