राजस्थान दिवस पर कलक्टर एसपी ने किया सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ

प्रदर्शनी में दिखी राजस्थान के ऐतिहासिक वैभव व सांस्कृतिक परिवेश की झलक
उभरते फोटोग्राफर की प्रतिभा को कलक्टर ने किया प्रोत्साहित, कहा-एक्सीलेंट फोटो
उदयपुर, 30 मार्च। प्रदेशभर में रविवार को राजस्थान दिवस हर्ष, उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप राज्यभर से अल सुबह से देर शाम तक विविध रंगारंग आयोजन हुए।
उदयपुर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने  सूचना केन्द्र की कला दीर्घा में राजस्थान के ऐतिहासिक वैभव और सांस्कृतिक परिवेश का दिग्दर्शन कराती फोटो प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। राजस्थान की कला, संस्कृति, ऐतिहासिक वैभव व शौर्य पराक्रम का गुणगान करती इस प्रदर्शनी में युवा और अनुभवी फोटोग्राफर्स के विविधता भरे फोटो देख जिला कलेक्टर अभिभूत हुए और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा-एक्सीलेंट फोटो। इस दौरान उन्होंने सबसे युवा व कम उम्र की प्रतिभावान फोटोग्राफर कनिषा मेहता से उनके फोटो एंगल एवं क्लिक किये गये फोटो के बारे में जानकारी ली और उनकी फोटो एलबम देखकर कनिषा के प्रयासों की सराहना की। उदयपुर के फोटो विशेषज्ञ सेवानिवृत आरएएस दिनेश कोठारी के छायात्रिचों में राजस्थान का ग्रामीण परिवेश का अनूठा संग्रह देखकर भी कलक्टर प्रभावित हुए। सूचना केन्द्र के उप निदेशक गौरीकांत शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में प्रवीण कुमावत, भरत कंसारा, पंकज शर्मा, उमेश मेनारिया, लक्ष्मण पारंगी, कनिषा मेहता आदि उभरते एवं अनुभवी फोटोग्राफर के छायाचित्र शामिल किये गये है। इस अवसर पर पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना ने इस आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए राजस्थान दिवस व मेवाड़ महोत्सव के अंतर्गत होने वाले आयोजनों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उपनिदेशक महिला अधिकारिता संजय जोशी, उपनिदेशक उद्यानिकी कैलाश चंद्र शर्मा, पूर्व आरएएस दिनेश कोठारी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा, जयेश पंड्या, सहायक लेखाधिकारी जसवंत सिंह भाटी, कलाविद् चेतन औदिच्य, दिनकर खमेसरा, पीयूष दशोरा, महेश शर्मा, सुनील व्यास सहित अन्य कलाप्रेमी उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर ने किया सूचना केंद्र का अवलोकन
प्रदर्शनी के शुभारंभ एवं अवलोकन पश्चात कलक्टर ने सूचना केन्द्र का अवलोकन कर वहां संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। उपनिदेशक जनसंपर्क गौरीकांत शर्मा ने यहां संचालित वाचनालय का अवलोकन कराते हुए पाठकों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। कलक्टर ने पाठकों को प्रतियागी परीक्षाओं के लिए संदर्भ पुस्तकें सूचना केन्द्र में ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उपनिदेशक शर्मा ने सूचना केंद्र की आर्काइव में विभिन्न समाचार पत्रों के 50 वर्ष पुराने अंक संरक्षित होने की जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने इसकी सराहना की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!