कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

कहा- ’समय पर करें सभी कार्य पूर्ण, गुणवत्ता से न हो कोई समझौता’
साईफन बस स्टॉप, बड़गांव सीसी रोड और भुवाणा-प्रताप नगर फॉरलेन का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण
उदयपुर 11 सितंबर। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने सोमवार को शहर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने शहर में जारी विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों को समय पर एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलक्टर पोसवाल ने कहा कि समय पर कार्य पूरा होने से लोगों को राहत मिलती है, ऐसे में विकास कार्य त्वरित गति से चलें और कोई रुकावट न हो।
साइफन-बेदला रोड स्थित कॉलोनियों में दूर होगी जल निकासी की समस्या :
कलक्टर पोसवाल ने आज सुबह साइफन चौराहे से बेदला मार्ग स्थित कॉलोनियों में पहुंचे और स्थानीय निवासियों की समस्याओं को जानने का प्रयास किया। यहाँ कॉलोनियों की सड़कों पर पर्याप्त जल निकासी न होने के चलते जलभराव की समस्या सामने आने पर कलक्टर ने हाथों-हाथ यूआईटी के अधिकारियों को स्थानीय निवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने मौके पर ही लोगों से कहा कि इस मार्ग पर मात्र दस से पंद्रह दिन में यहाँ ड्रेनेज सिस्टम का कार्य शुरू कर देंगे जिससे समस्या दूर हो सकेगी। इस बात कर लोगों ने भी कलक्टर का आभार जताया।
बड़गांव में सीसी सड़क कार्य का लिया जायजा :
क्षेत्रीय भ्रमण दौरान कलक्टर पोसवाल बड़गांव भी पहुंचे और यहां पर निर्माणाधीन 900 मीटर लंबाई और 60 फीट चौड़ाई की सीसी रोड के कार्य को बारीकी से देखा। कलक्टर ने इस कार्य की गुणवत्ता की जांच की और यूआईटी के अधिकारियों को इस कार्य को शीघ्रताशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने इस रोड पर पैदल चलकर इसकी गुणवत्ता और लंबित कार्य की स्थिति को जानने का प्रयास किया। कलक्टर ने इस दौरान स्थानीय लोगों से भी चर्चा की। अधिग्रहण में आई अड़चनों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। यहाँ पर पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास, ग्राम पंचायत सरपंच संजय शर्मा, स्थानीय व्यवसायियों सहित अन्य लोगों ने सड़क निर्माण के संबंध में जानकारी दी।
बस स्टॉप व नाले के निर्माण को देखा :
कलक्टर साइफन चौराहे पर विद्या भवन रुरल इंस्टीट्यूट के निकट बन रहे बस स्टॉप को देखने पहुंचे। यहाँ यूआईटी एसीई संजीव शर्मा ने उन्हें यहाँ बन रहे बस स्टॉप और उससे आमजन को मिलने वाले फायदे की जानकारी दी। साथ ही यहाँ जल निकासी के लिए बनाया गया नाला भी दिखाया। अंत में जिला कलक्टर ने भुवाणा चौराहे से प्रताप नगर तक बनाए जा रहे फॉर लेन रोड के कार्य को देखा।
सम्पूर्ण निरीक्षण के दौरान यूआईटी से अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा, अधीक्षण अभियंता अनित माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!