सीएमएचओ ने किया एम्बूलेंसों को औचक निरीक्षण

उदयपुर, 1 अक्तूबर : सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया ने एम्बूलेंसों को औचक निरीक्षण किया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मौसमी बीमारियों के मद्देनजर जिले की सभी 108 एम्बुलेंसों का निरीक्षण किया जाना है। जिसके तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बामनिया ने 108 एम्बुलेंसों का निरीक्षण किया। निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण कर ओडीके एप पर आॅनलाइन डाटा भेजा गया। इस दौरान डॉ. बामनिया निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि आपातकालीन सेवा में होने से 108 वाहनों को सदैव तत्पर रहना होता है। इसलिए समय-समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी जाती है। चैकिंग के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 108 एंबुलेंस वाहनों पर कार्य कर रहे स्टाफ को अपडेट रहने के निर्देश दिए और कहा कि आप स्वयं हर रोज 108 वाहन का निरीक्षण कर उसे सही रखें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार की दिक्कत ना आए।

एमबी हॉस्पिटल के गार्ड ने मरीज के परिजन से की मारपीट
संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल से महाराणा भूपाल चिकित्सालय में तैनात एक गार्ड ने मरीज के परिजन से मारपीट की। जानकारी के अनुसार नाथद्वारा से अपनी बेटी से मिलने बाल चिकित्सालय आए बीमार बेटी के पिता से चैकिंग के दौरान गार्ड ने पहले तो ब​दतमीजी से बात की और जब उसने विरोध किया तो लट्ठ से उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके कंधे पर चोट आई। खबर लिखे जाने तक अस्पताल प्रशासन द्वारा आरोपी गार्ड के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!