सृजन संस्थान द्वारा मेडिकल किट के साथ वस्त्र वितरित किए

उदयपुर, 18 मई। सृजन शोध संस्थान के तत्वावधान में रविवार को निकटवर्ती चीरवा स्थित करलों का गुड़ा गांव में जरूरतमंदों को 50 मेडिकल किट एवं उपयोगी वस्त्रों का वितरण किया।
संस्थान निदेशक डॉ. दर्शना जोशी ने बताया कि संस्थान चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत रविवार को संस्थान के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चीरवा स्थित करलों का गुड़ा गांव गए जहां आमजन को 50 मेडिकल किट का वितरण किया गया। वहीं स्वास्थ्य की जागरूकता का संदेश भी दिया। संस्थान द्वारा जरूरतंदों को उपयोगी वस्त्रों का वितरण भी किया गया। टीम ने सभी छोटे बच्चों को चॉकलेट एवं बिस्किट का वितरण भी किया। इस कार्यक्रम में डॉ. विष्णु जोशी, के.एम. जांगिड़, जितेन्द्र, निष्कर्ष वीरवाल, लक्षी जैन, वंशिका तेली, विरंची खंडेलवा, अर्पिता लट्ठा, चेतन नागदा, नाजिया खान, अविनाश सांखला, सुदर्शन सिंह, तनिषा खिलजी, अरविन्द सिंह, लक्ष्य जैन, दिव्या राणा, नैना भाणावत, प्रेरणा यादव, कृष्णा दांत्या, हेयांश कच्छारा, मोहांश आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने गीत गाए और मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!