जिला स्तरीय बॉक्सिंग एवं जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का समापन

उदयपुर, 11 सितम्बर। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत 14 वर्षीय बॉक्सिंग एवं जिम्नास्टिक छात्र-छात्रा प्रतियोगिता का समापन बाल विनय मंदिर उमावि उदयपुर में विद्यालय के संस्थाप्रधान शंकरलाल मेनारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा रंजना कोठारी रही। विशिष्ट अतिथि सहायक लेखाधिकारी महक सनाढ्य, उपप्रधानाचार्य डॉ. नितिन मेनारिया, सुनील नागदा, महेन्द्र सिंह सौलंकी, जितेन्द्र ठाकुर, नरेन्द्रपाल सिंह राठौड़ रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के माल्यार्पण एवं ईशवंदना से हुआ। संस्थाप्रधान द्वारा अतिथियों का स्वागत कर स्वागत उद्बोधन दिया गया। डॉ. नितिन मेनारिया ने खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि जिम्नास्टिक में 27 टीमों एवं बॉक्सिंग 35 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि श्रीमती कोठारी ने बॉक्सिंग की विजेता टीम सेंट एंथोनी विद्यालय को ट्रॉफी प्रदान की। जिम्नास्टिक के अंतर्गत छात्र वर्ग में प्रथम रॉयल पब्लिक विद्यालय, द्वितीय राउप्रावि बाड़ा एवं तृतीय स्थान पर रहे स्थानीय विद्यालय बाल विनय मन्दिर उमावि को ट्राफी दी गई। बॉक्सिंग एवं जिम्नास्टिक में गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉंज मेडल प्रदान किये गये। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षा में खेल का अधिक महत्व है। खेल के माध्यम से छात्र में आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे उसका सर्वांगिण विकास होता है और वह हर क्षेत्र में सफल होता है। सभी निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। संस्थाप्रधान ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन सुश्री निशात परविन द्वारा किया गया । आभार दीपक शर्मा ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टॉफ, विद्यालय प्रतिनिधि, दल प्रभारी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!