शहर के वरिष्ठ साहित्यकार कुंदन माली को गुजरात हिंदी साहित्य अकादमी के दो पुरस्कार

उदयपुर, 13 नवंबर। शहर के वरिष्ठ कवि, आलोचक एवं अनुवादक प्रोफेसर कुंदन माली को गुजरात हिंदी साहित्य अकादमी ने दो पुरस्कारों से नवाजा है। गुजरात हिंदी साहित्य अकादमी के रजिस्ट्रार डॉ जयंत सिंह जादव मैं विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा करते हुए बाल साहित्य विभाग एवं अनुवाद के क्षेत्र में मालिक की दो पुस्तकों को पुरस्कृत करने की जानकारी दी।
गुजरात हिंदी साहित्य अकादमी की ओर से हिंदी भाषा साहित्य के क्षेत्र में वर्ष 2022 के लिए अनुवाद के क्षेत्र में प्रोफेसर माली की पुस्तक घर और आकाश को पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसी प्रकार इसी वर्ष के लिए बाल साहित्य के क्षेत्र में उनकी पुस्तक कविता की गुल्लक को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर कुंदन माली उदयपुर के टेकरी के निवासी हैं। उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफेसर के रूप में 27 वर्षों तक सेवाएं प्रदान की। हिंदी और राजस्थानी में समान अधिकार से लिखने वाले प्रोफेसर माली केंद्रीय अकादमी, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर तथा राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर से भी विभिन्न पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित है। राजस्थानी व  हिंदी साहित्य में आलोचक तथा अनुवाद के क्षेत्र में देशभर में उनका नाम आदर से लिया जाता है। वर्ष 2017-18 में राजस्थान साहित्य अकादमी की मासिक पत्रिका मधुमति के संपादन का कार्यभार भी वे संभाल चुके हैं। हिंदी, राजस्थानी एवं अंग्रेजी में वे अब तक 30 पुस्तकों की रचना कर चुके हैं। पुरस्कारों की घोषणा होते ही प्रोफेसर मलिक के प्रशंसकों में हर्ष की लहर है और देशभर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!