शहर की सबसे लम्बी 20वीं कावड़ यात्रा 29 जुलाई को

सात दिवसीय समारोह का हुआ आगाज
महादेव का जलाभिषेक कर कावड यात्रा में आने का दिया न्यौता

उदयपुर 21 जुलाई / देश में सुख शांति एवं अच्छी वर्षा की कामना को लेकर शिव महोत्सव समिति की ओर से आगामी 29 जुलाई को उदयपुर से उभयेश्वर महादेव तक की 21 किलोमीटर तक निकाले जानी वाली 20वीे कावड़ 0यात्रा में सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एवं आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसके निमित आयोजित सात दिवसीय समारोह का आगाज सोमवार को हुआ। समारोह के पहले दिन गंगु विकास समिति की ओर से पांच हजार वर्ष पुराने गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड परिसर में स्थापित श्रीदेव राजेश्वर महादेव का विधि विधान के साथ जलाभिषेक कर कावड़ यात्रा में आने का न्यौता व कावड़ यात्रा को निर्विग्न सम्पन्न कराने की कामना की गई। प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि कावड़ यात्रा में 11 हजार कावड़िये भाग लेंगे। महिलाएॅ केसरिया व पुरूष सफेद परिधान में शामिल होंगे।

संयोजक एडवोकेट रामकृपा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर गंगु विकास समिति के शिवशंकर नागदा, महेश भावसार, यज्ञनारायण शर्मा, बजरंग सेना मेवाड के संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार, पूर्व गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, दिनेश दवे, कृष्णकांत कुमावत, सुरेश रावत, आनंदी लाल चितौड़ा, गोपाल औदिच्य, प्रवीण औदिच्य सहित कार्यकर्ताओं ने महादेव का अभिषेक कर देश में अमन चेन व अच्छी वर्षा की कामना की।

गणपति को देगे आज न्यौता: संयोजक एडवोकेट रामकृपा शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय समारोह के दूसरे दिन मंगलवार को बोहरा गणेश महाराज को  कावड़ यात्रा में आने का न्यौता व कावड़ यात्रा को निर्विग्न सम्पन्न कराने की कामना के लिए पूजा अर्चना कर पहला आमंत्रण पत्र दिया जायेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!