चित्तौड़गढ़ : जिला स्तरीय इंस्पायर्ड  अवार्ड प्रदर्शनी का समापन

बालक जिज्ञासु एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परिपूर्ण हो-पूर्व आईजी शुक्ल
चित्तौड़गढ़, 16 मई। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर्ड अवार्ड (मानक) विज्ञान प्रदर्शनी 2022-23  समापन गुरुवार को हुआ।  उक्त प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों से कुल 219 बालक-बालिकाओं  ने भाग लेकर अपने इनोवेटिव आईडिया से बने मॉडल का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि पूर्व आईजी आनन्दवर्धन शुक्ल ने वर्तमान युग के  परिप्रेक्ष्य में भारत एवं विश्व की प्रगति एवं वैज्ञानिक विकास में भारतीय युवा वैज्ञानिकों के योगदान को मनोरंजक एवं रोचक उदहरणों के माध्यम से रेखांकित करते हुये बालकों को जिज्ञासु बनने , वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने एवं  मोबाईल से दूरी बनाने का संदेश दिया। उन्होने अपने उद्बोधन में ही बच्चों से प्रश्न पूछकर सही उत्तर देने पर हाथों हाथ 500 रूपये नकद पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया।
अतिथि स्वागत उद्बोधन जिशिअ कल्पना शर्मा ने दिया।  पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित एवं श्रीमती कृष्णा चाष्टा ने युवा वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में ज्यूरी सदस्य राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान-भारत की ओर से अनन्त गुप्ता, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसियेट के निर्देशन में 5 निर्णायकों के दल ने कुल 22 इनोवेटिव आईडिया का चयन राज्य स्तर पर प्रदर्शनी के लिए किया । धन्यवाद सीडीईओ प्रमोद दशोरा ने ज्ञापित किया वहीं  संचालन जूला लोढा, कमलेश दायमा एवं गोपश कोदली ने किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजक विद्यालय के इन्सपायर अवार्ड (मानक) विज्ञान प्रदर्शनी प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती प्रज्ञा जैन,सह प्रभारी महीपाल, नीता दशोरा ,सेवानिवृत प्रधानाचार्य शम्भूलाल भट्ट,विनोद कुमार तलेसरा,प्रमोद गौड, प्रधानाचार्य राजेश टेलर,चन्दा झाडोलिया,संगीता जैन,सुभाष मेड़तवाल,अनुराधा आर्य,विनोद राठी,कमलेश दांगडा, अभिषेक चाष्टा,घनश्याम जाजपुरा,गोपाल व्यास, एसडीएमसी सदस्य कान्ति लाल जैन एवं उषा रांधड़ आदि उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!