स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों में सोमवार को बच्चों का अवकाश घोषित

भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर जिला कलक्टर ने जारी किया आदेश
उदयपुर, 24 अगस्त। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में भारी बारिश को लेकर जारी पूर्वानुमान के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर सोमवार 25 अगस्त को जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा प्री प्राइमरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। वहीं एक अन्य आदेश जारी कर आंगनवाड़ी केंद्रों में भी बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा की गई है।
जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू है। सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त स्टाफ नियमानुसार यथावत कार्य करेगा। जिले के सभी समस्त संस्थाप्रधानों को आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आदेश की अवहेलना पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!