मुख्यमंत्री आज मेगा जॉब फेयर में करेंगे शिरकत

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

उदयपुर 4 जनवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चंदना आज उदयपुर के रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड में आयोजित राजस्थान मेगा जॉब फेयर में शिरकत कर लाभार्थियों को ऑफर लेटर सुपुर्द करेंगे। मुख्यमंत्री के भ्रमण के मध्यनज़र जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आयोजन स्थल पर पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों की एंट्री-एकज़िट, स्टॉल, इंटरव्यू व्यवस्था, सभा स्थल, मुख्यमंत्री से अभ्यर्थियों के मिलने एवं चर्चा की व्यवस्था सहित विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कई अभ्यर्थियों से बात भी की और इस बात अभ्यर्थियों ने कलेक्टर का उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त श्रम आयुक्त संकेत मोदी तथा रोजगार अधिकारी मुकेश गुर्जर मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!