चतुर्वेणी संगम व भजन संध्या की रहेगी धूम

उदयपुर, 30 जुलाई : कल्लाजी राठौड़ के जन्मोत्सव पर 1 अगस्त को काली कल्याण गातोड़ जी धाम, श्री काली कल्याण गतोड़ सेवा संस्थान ट्रस्ट, सर्व संप्रदाय संत समाज एवं सर्व समाज के संयुक्त तत्वावधान में चतुर्वेणी संगम व भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति के संयोजक डॉ. प्रदीप कुमावत व महंत नारायण दास वैष्णव ने बताया कि सांय 5:15 बजे बोहरा गणेश जी तिराहे पर काली कल्याण गतोड़जी, सांवरिया सेठ, श्री चतुर्भुज हनुमानजी व बोहरा गणेश जी की झांकियों का मिलन होगा। यहां महाआरती के प त सभी झांकियां रेलवे ग्राउंड ठोकर चौराहा स्थित भजन संध्या स्थल पहुंचेगी।
सायं 7 बजे से प्रभु इच्छा तक भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें भजन गायिका आशा वैष्णव, सुर लहरी लेहरु दास वैष्णव, संगीतकार सुधाकर स्नेह, स्वामी स्नेह आनंद महाराज सहित उनकी टीम भजन प्रस्तुति देगी। मुख्य अतिथि के रूप में सुदर्शनाचार्य महाराज, अमन शास्त्री महाराज व स्वामी रणधीर सन्मार्गी का आशीर्वचन मिलेगा। आयोजन की
तैयारियां महंत इंद्रदेव दास, मनीष मेहता, गिरिराज सिंह सांखला, कुंदन सिंह चौहान, नरेंद्र पालीवाल सहित अन्य ने अंतिम रूप दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!