आईसीएआई भवन में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने मनाया 77वां सीए डे

77वें सीए दिवस पर 74 रक्त वीरों ने किया रक्तदान  
– 75 वर्षीय वरिष्ठ सीए सदस्यों एवं सीए सदस्यता के 25 वर्ष पूर्ण करने पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स  का किया सम्मान

उदयपुर, 1 जुलाई। हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में मंगलवार को भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान का 77 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ।
शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के आरम्भ में शाखा भवन में प्रात: 9.00 बजे ध्वजारोहण किया गया। शाखा भवन में हेल्थ चेकअप शिविर में ब्लड शुगर, विटामिन डी 3, बीपी जांच व रक्तदान शिविर लगाया गया।
77वें सीए दिवस पर रक्तदान शिविर व हेल्थ चेक शिविर का आयोजन में 74 रक्त वीरों ने रक्तदान किया जिसमें महिलाओं ने भी भागीदारी दिखाई। हेल्थ चेक में सीए सदस्यों व परिवारजन ने अपना मेडिकल चेकअप करवाया। शाखा भवन में पौधे वितरित किए गए। पशुओं के लिए भोजन वितरण और जरूरतमंद बच्चों में बेग व भोजन सामग्री भेंट की गई। एकत्रित किए गए पुराने वस्त्र भी वितरण किए गए।
कार्यक्रम में आईसीएआई की तरफ  से 75 वर्षीय वरिष्ठ सीए सदस्यों को स्मृति चिन्ह दिए गए और साथ ही सीए सदस्यता के 25 वर्ष पूर्ण करने पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा, शॉल व सम्मान-पत्र देकर कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में प्रथम व द्वितीय सत्र में डॉ. हिरेन्द्र सिंह व डॉ. प्रशांत गुप्ता द्वारा स्वास्थ्य सम्बधित जानकारियां उपलब्ध कराई, खान-पान व दिनचर्या को सही रखने की जानकारी दी।
इस अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष सीए चिराग धर्मावत, सचिव सीए धर्मेन्द्र सिंह कोठारी, कोषाध्यक्ष सीए. सौरभ गोलछा, सीकासा सदस्य सीए अरूणा गेलड़ा तथा सीए. अंशुल कटेजा उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!