मनरेगा में बदलाव से गरीब का रोजगार खत्म हो जाएगा – झाला

उदयपुर 13 जनवरी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव लालसिंह झाला ने कहा है कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने और योजना में किये गये प्रावधान से यह योजना अपने आप बंद हो जाएगी और गरीब का रोजगार खत्म हो जाएगा।
श्री झाला मंगलवार को गोगुंदा विधानसभा के बगडून्दा, मजावद,मादा, छाली, पाटिया,मोरवल, सूरजगढ़, सेनवाडा,काछबा, गोगुंदा ग्राम पंचायतों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) योजना बंद करने के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना को कांग्रेस सरकार ने सर्वसम्मति से लागू किया था। इस योजना ने करोड़ों ग्रामीण परिवारों को सम्मानजनक रोजगार, आजीविका की सुरक्षा और आर्थिक संबल प्रदान किया। लेकिन आज सरकार मनरेगा में बदलाव कर इसे जी-रामजी मॉडल के रूप में लागू करने का प्रयास कर रही है, जो मूल भावना के खिलाफ है।
उन्होंने कहा,योजनाओं का नाम बदल देने से न तो नरेगा मजबूत होती है और न ही मजदूरों की हालत सुधरनी है।
उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के तहत निर्णय लेने का अधिकार पूरी तरह केंद्र सरकार के हाथ में चला जाएगा, जिससे संघीय ढांचे को नुकसान पहुँचेगा। उन्होंने कहा कि अब तक मनरेगा में स्वीकृति का अधिकार ग्राम सभा के पास था लेकिन नये नियम के तहत विकास कार्यों की स्वीकृति केन्द्र सरकार के पास रहेगा जिससे इसकी गति पर प्रभाव पड़ेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डा मांगीलाल गरासिया ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार की गरीबों के विरुद्ध नीतियों एवं बढती मंहगाई से राज्य में आम जनता परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा के तहत प्रत्येक सदस्य की हर माह केवाईसी करने और नहीं होने की स्थिति में गेहूं बंद किया जा रहा। अशोक गहलोत सरकार सामाजिक सुरक्षा के तहत स्वीकृत वृद्धजनों की आधे लोगों की पेंशन बंद कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रहा है तथा दुगुनी-तीन गुना दाम पर काला बाजारी में यूरिया खाद खरीदने पर मजबूर हैं।
कार्यक्रम के दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामसिंह चदाणा, ओबीसी ब्लाक अध्यक्ष भैरूलाल सुथार, करणसिंह झाला, गोगुंदा उपसरपंच लालकृष्ण सोनी, वरिष्ठ नेता केसूलाल खेर, अमराराम गमेती, मंडल अध्यक्ष फतेहसिंह झाला, रामेश्वर चौधरी करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन सिंह सेनवाडा, किशनसिंह घाटा, अभयसिंह झाला, रमैश सुथार, भंवर सिंह, फतेहसिंह चदाणा, रूपलाल, दिलीप गमेती, बाबूसिंह देवड़ा, करणी सेना तहसील प्रभारी निर्भयसिंह देवड़ा, भैरूलाल पन्नालाल मेघवाल, किशनसिंह पंवार, एन एस यू आई महासचिव हिमांशु सोनी, प्रकाश लौहार, मुकेश लौहार ,फतेहसिंह देवड़ा, गोपाल सिंह भारोडी , शांति लाल गमेती पन्नालाल मेघवाल गोविंद मेघवाल सहित विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!