डूंगरपुर में दिनदहाड़े चैन स्नेचिंग: बाइक सवार बदमाशों ने महिला से छीनी सोने की चैन

डूंगरपुर, 23 अक्टूबर।  सदर थाना क्षेत्र में अपराध की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला से सोने की चैन छीन ली। यह घटना रोहनवाड़ा के पास घटी, जब पीड़िता निशा मेघवाल और उनकी बुआ शांति यादव बैंक से लौट रही थीं। बदमाशों ने पहले स्कूटी को रोककर महिलाओं को धमकाया और फिर गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीड़िता निशा मेघवाल और उनकी बुआ शांति यादव मेताली बैंक से अपने महिला समूह के पैसे जमा कर घर वापस जा रही थीं। जब वे रोहनवाड़ा गांव के पास पहुंचीं, तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कूटी को रोका। बदमाशों ने झूठा बहाना बनाते हुए कहा कि उनका कुछ सामान गिर गया है। महिलाओं ने जब बदमाशों की बातों को नजरअंदाज किया, तो उन्होंने आगे जाकर उनकी स्कूटी के सामने बाइक लगाई और उन्हें रुकने पर मजबूर कर दिया। बदमाशों ने शांति यादव को डराकर स्कूटी से साइड में कर दिया और निशा मेघवाल के गले से सोने की चैन जबरदस्ती खींच ली। इस घटना के दौरान निशा पूरी तरह सहम गई थीं। बदमाशों ने उन्हें धमकाते हुए कहा, “यहां से भागो,” और फिर तेज गति से बाइक दौड़ाकर डूंगरपुर की ओर फरार हो गए। बदमाशों की बाइक काले रंग की पल्सर थी, और उनमें से दो के चेहरे ढंके हुए थे। एक ने पहाड़ी शर्ट, दूसरे ने काले रंग की शर्ट और तीसरे ने लाल शर्ट पहन रखी थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!