बाल हितैषी पंचायत बनाने की दिशा में मिलकर प्रयास करने होंगे-सीईओ

भीलवाडा 9 दिसंबर,। राज्य सरकार, पंचायती राज विभाग, सांख्यिकी विभाग, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे बाल हितैषी पंचायत अभियान के तीसरे दिन जिला परिषद सभागार में पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों के अधिकारों, संरक्षण, सहभागिता, ग्राम पंचायतों और स्कूलों में प्राथमिकता के साथ संवाद हो, शत प्रतिशत नामांकन, सम्पूर्ण टीकाकरण तथा बाल हितैषी पंचायत निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने कहा कि बाल हितैषी पंचायत बनाने की दिशा में जिला एवं ब्लाक स्तर पर मिलकर कार्य करना होगा। बच्चों को मानसिक रूप से सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने के लिए ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण इकाई के गठन पर जोर देते हुए निष्क्रीय पडी कमेटियों का पुनर्गठन कर उनकी क्षमतावर्धन करने के निर्देश दिये ताकि बच्चों के हितों के लिए कार्य किया जा सके।

अभियान समन्वयक श्री मुकेश गुर्जर ने कार्यशाला के दौरान जिले की मांडल पंचायत समिति में ग्राम भ्रमण के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा किया और बच्चों के मुद्दों से अवगत कराते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सुझाव दिये।

इस अवसर पर अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री नेहा छीपा, मुख्य आयोजना अधिकारी श्री महावीर कुमार बाहेती, सहायक निदेशक आर्थिकी एवं सांख्यिकी श्री बी.एल आमेटा, सीडीईओ श्री महावीर शर्मा, खुशीराम, राजीव गांधी युवा मित्र आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!