वेलाम्मल विद्यालय समूह ने अधिकांश श्रेणियों में झटके खिताब, एमडीएस की अंडर-14 गर्ल्स टीम रही चैथे स्थान पर और कियाना परिहार ने जीता सिल्वर मेडलय उदयपुर ने दिखाया बेहतरीन मेजबानी और आयोजन कौशल
उदयपुर। एमडीएस स्कूल, प्रताप नगर, उदयपुर में आयोजित सीबीएसई नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप 2025-26 का भव्य समापन समारोह शुक्रवार दोपहर 2रू30 बजे एमडीएस के सेंटर कोर्ट में गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री श्याम कपूर, रीजनल ऑफिसर सीबीएसई अजमेर तथा विशिष्ट अतिथि आरएएस अधिकारी जितेंद्र ओझा और रमेश बहेड़िया उपस्थित रहे। विद्यालय के न्यासी श्री रमेश चंद्र सोमानी एवं श्रीमती पुष्पा सोमानी तथा समाजसेवी सुधीर जोशी की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।
समारोह में विजेताओं को पदक, ट्रॉफी एवं स्मृति-चिह्न भेंट किए गए। निर्णायक मंडल के मुख्य निर्णायक श्री राजेन्द्र टेली सहित अन्य निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। निदेशक प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने विस्तृत चैम्पियनशिप रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि पूरे उदयपुर और राजस्थान के लिए गौरव का अवसर रही। उन्होंने बताया कि एमडीएस स्कूल ने राजस्थान की धरती पर पहली बार सीबीएसई नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप का सफल आयोजन किया, जिसकी सकारात्मक प्रतिक्रिया सभी अतिथियों, निर्णायकों और प्रतिभागियों से प्राप्त हुई।
एमडीएस का प्रदर्शन
प्रतियोगिता में एमडीएस स्कूल ने भी उम्दा खेल दिखाया। अंडर-14 गर्ल्स टीम ने वेलाम्मल विद्यालय, मोगाप्पैर (चेन्नई) के साथ कड़े मुकाबले में चैथा स्थान प्राप्त किया, जो नाख़ून चबाने वाली टक्कर रही। अंडर-17 मिक्स्ड टीम ने सातवाँ स्थान हासिल किया। वहीं, कियाना परिहार ने व्यक्तिगत श्रेणी में सिल्वर मेडल और बोर्ड प्राइज अर्जित कर विद्यालय और उदयपुर का नाम रोशन किया।
विजेता परिणाम
अंडर-19 मिक्स्ड श्रेणी में वेलाम्मल विद्यालय, करम्बक्कम (चेन्नई) प्रथम, वेलाम्मल विद्यालय, आलापक्कम (चेन्नई) द्वितीय और सिलिकॉन सिटी अकादमी, बेंगलुरु तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-19 गर्ल्स श्रेणी में वेलाम्मल विद्यालय, आलापक्कम (चेन्नई) प्रथम, सनबीम स्कूल, अन्नपूर्णा (वाराणसी) द्वितीय और इंडियन स्कूल, मस्कट (ओमान) तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-17 मिक्स्ड में भवन्स गंगाबक्स कनोरिया विद्यालय, कोलकाता प्रथम, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कतर द्वितीय और सनबीम स्कूल, अन्नपूर्णा (वाराणसी) तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-17 गर्ल्स श्रेणी में वेलाम्मल विद्यालय, अयनाम्बक्कम (चेन्नई) प्रथम, जेम्स आवर ओन इंग्लिश हाई स्कूल, दुबई द्वितीय और अमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-14 मिक्स्ड में वेलाम्मल विद्यालय, आलापक्कम (चेन्नई) प्रथम, द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, नई दिल्ली द्वितीय और स्टेप बाय स्टेप स्कूल, नोएडा तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-14 गर्ल्स श्रेणी में वेलाम्मल विद्यालय, अयनाम्बक्कम (चेन्नई) प्रथम, वेलाम्मल विद्यालय, मोगाप्पैर (चेन्नई) द्वितीय और इंडियन स्कूल, मस्कट (ओमान) तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-11 मिक्स्ड श्रेणी में वेलाम्मल विद्यालय, मंगाडी (चेन्नई) प्रथम, महर्षि विद्या मंदिर, तमिलनाडु द्वितीय और खेलगांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-11 गर्ल्स श्रेणी में वेलाम्मल विद्यालय, वनगारम (चेन्नई) प्रथम, श्री बसवेश्वरा प्राइमरी स्कूल, कर्नाटक द्वितीय और बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा (दिल्ली) तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं प्रेरक संदेश
कार्यक्रम का संचालन टीम एमडीएस ने अत्यंत कुशलता से किया। समापन अवसर पर सीबीएसई का ध्वज रीजनल ऑफिसर श्री श्याम कपूर तथा एमडीएस का ध्वज विद्यालय के न्यासी श्री आर. सोमानी द्वारा अवरोहित किया गया। श्री श्याम कपूर ने अपने प्रेरक संदेश में विद्यार्थियों से कहा कि वे पर्यावरण की रक्षा करें, पेड़ न काटें, स्वच्छता बनाए रखें और हमेशा मददगार बनें। उन्होंने शतरंज को तीन शब्दों में परिभाषित करते हुए कहा:“योजना, क्रियान्वयन और कभी-कभी आत्मसमर्पण।”
अंतिम विश्लेषण
इस भव्य आयोजन में वेलाम्मल विद्यालय समूह की विभिन्न शाखाओं ने अधिकांश श्रेणियों में वर्चस्व कायम रखा और कई ट्रॉफियाँ अपने नाम कीं। दूसरी ओर, एमडीएस स्कूल ने पहली बार राजस्थान में इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर एक नई मिसाल पेश की। आयोजन की अनुशासनात्मक व्यवस्था, आतिथ्य, खेल भावना और निष्पक्ष निर्णायक प्रणाली की सर्वत्र सराहना हुई। सभी प्रतिभागियों, कोचों और निर्णायकों ने माना कि यह टूर्नामेंट राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अब तक का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय शतरंज आयोजन रहा।
समारोह का समापन राष्ट्रीय गान और ध्वज अवरोहण के साथ हुआ, जहाँ पूरे वातावरण में गर्व, प्रेरणा और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला।
एमडीएस स्कूल, उदयपुर में सम्पन्न हुई सीबीएसई नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप 2025-26 कृ राजस्थान में पहली बार हुआ राष्ट्रीय स्तर का आयोजन
