
चार साल से फरार पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
थाना भीण्डरः- पुलिस थाना भीण्डर के प्रकरण में वांछित चार साल से फरार पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश अजय पिता प्रताप निवासी पूर, तहसील बवानीखेड़ा, जिला भिवानी हरियाणा को जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा गठित टीम ने गिरफ्तार किया।घटना विवरणः-दिनांक 20.10.2018 को श्री हिम्मत सिंह सउनि पुलिस थाना भीण्डर मय टीम द्वारा दौराने नाकाबन्दी रेल्वे स्टेशन भीण्डर पर मुखबीर की सूचना के अनुसार मिनी कन्टेनर में हरियाणा से गुजरात जा रही अवैध अग्रेजी शराब की विभिन्न वैरायटी के कुल 363 कार्टुन पकड़े जाकर मिनी कन्टेनर के चालक भूरा सिंह पिता बहोरन सिंह रावत निवासी नगला, जनुथर, तहसील डीग, जिला…