कैट वूमेन विंग ने दिवाली मिलन 2025 – बंधनों का त्योहार की थीम पर मनाया दीपावली स्नेह मिलन

-ड्रीमर : अपने सपनों को उड़ान दो -गलूंडिया
– उदयपुर कैट वुमेन विंग में 350 से अधिक बिजनेस वूमेन सदस्याएँ जुड़ी

उदयपुर, 30 अक्टूबर। कैट वूमेन विंग उदयपुर द्वारा “दीवाली मीट 2025 – फेस्टिवल ऑफ बॉन्ड्स” का भव्य आयोजन मनोबी रिज़ॉर्ट, बड़ी रोड पर किया गया। कैट विमेन विंग उदयपुर अध्यक्षा एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनोबी रिज़ॉर्ट की डायरेक्टर तरीका भानु प्रताप सिंह रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं “मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे” गीत से हुआ। सभी सदस्याओं ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मी और गणेश जी की आरती कर दीप जलाए। इसके पश्चात सदस्याओं ने अपने-अपने व्यवसाय का परिचय एवं प्रस्तुतीकरण दिया। इस अवसर पर बिजऩेस गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एवं 15 नए सदस्यों -अमिता जैन,गरिमा जोशी, प्रियांका शर्मा, विशाखा जैन,पिंकी खत्री, नेहा सामर,कलावती काबरा,डॉ. मीरा माथुर, निधि मुनोत, रेखा राणावत, अंकिता जैन, युक्ता सुखेजा, सौम्या गजरेजा, गुंजन जैन, स्वप्निल दोशी, पल्लवी दोशी, निधि लूथरा का ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
कैट विमेन विंग उदयपुर अध्यक्षा एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि कैट केवल एक साधारण संगठन नहीं, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रारंभ किया गया एक राष्ट्रीय संगठन है। आज इस संगठन की शाखाएँ पूरे भारतवर्ष में फैली हैं, जिसमें 9 करोड़ से अधिक व्यापारी एवं 40,000 से अधिक संस्थाएँ पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि उदयपुर कैट वुमेन विंग में 350 से अधिक बिजऩेस वूमेन सदस्याएँ जुड़ी हैं, जो अपने-अपने व्यवसाय को नई दिशा और नई उड़ान दे रही हैं। उन्होंने कहा – अब समय आ गया है कि महिलाएँ जो होम मेकर हैं, वे अपने सपनों को उड़ान दें, अपनी क्षमताओं और हुनर को पहचानें और व्यवसाय के क्षेत्र में कदम बढ़ाएँ-चाहे अपना स्वयं का व्यवसाय करें या परिवार के साथ मिलकर आगे बढ़ें, पर अपने बलबूते पर कुछ करें।
मुख्य सचिव डॉ. सोनू जैन ने जानकारी दी कि इस दीपावली पर कैट वुमेन विंग की सदस्याओं ने सिर्फ 10 दिनों में कैट  सदस्यों के मध्य 20 लाख रुपए से अधिक का व्यापार किया और दीपावली को वास्तव में “शुभ दीपावली” बना दिया। दिवाली धमाका ऑफर के अंतर्गत मेंबर्स से 10,000 से अधिक, 5,000 से 10,000 और 5,000 से कम की शॉपिंग करने वाली सदस्याओं के लिए लकी ड्रॉ के माध्यम से आकर्षक उपहार दिए गए। कार्यक्रम का स्वागत डॉ. सोनू जैन ने किया तथा शानदार संचालन नेहा जैन और चयनिका गलुंडीया ने किया।
इस अवसर पर सुषमा कुमावत, ज्योति सहगल, सोनम कालरा, कल्पना चोरडिय़ा, दीपमाला मेवाड़ा, रुचि चोरडिय़ा, जया जेतावत, अनीता भानावत,निकिता बर्मन, मीरा मजूमदार, कुसुम मेहता, मधु जयसवाल , रुखसाना साबुनवाला, रीनू  जैन, सहित लगभग 150 सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में “ए ड्रीमर – अपने सपनों को उड़ान दो” थीम पर विशेष प्रेरणादायक संदेश दिया गया, जिसमें महिलाओं से अपनी क्षमताओं को पहचानने और अपने सपनों को साकार करने का आह्वान किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!