हेल्थ चेक अप कैंप में 800 से अधिक महिलाओं ने करवाई स्वास्थ्य जांच
– कैट उड़ान एग्जीबिशन के दूसरे दिन भी हुई जमकर खरीदारी
– बच्चों के लिए क्राफ्ट मेनिया एवं आर्ट एंड कल्चर कार्यक्रम आज
उदयपुर, 10 जुलाई। कैट विमेन विंग उदयपुर की ओर से आयोजित उड़ान एग्जीबिशन के दूसरे दिन का आयोजन उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर “शेरोज़ ऑफ़ उड़ान अवार्ड” समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 101 महिला संगठनों की 700 महिलाओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलुंडिया एवं सचिव डॉ सोनू जैन ने बताया कि जिन महिलाओं ने समाज में अपनी विशेष पहचान बनाई है और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय योगदान दिया है, उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया ताकि उनकी उपलब्धियों को मान्यता दी जा सके। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय राजसमंद सांसद दीप्ति माहेश्वरी, हेड ऑफ टूरिज्म श्री सुमित सरोज, समाजसेवी वर्षा राव, पुष्पा कोठारी, जे सी आईं की फाउंडर अर्चना शक्तावत,रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की प्रेसिडेंट डॉ. रेखा सोनी एवं डॉ. शिल्पा गोयल (फाउंडर, मैग्नस हॉस्पिटल) रहीं। सभी सम्मानित महिलाओं को स्मृति चिन्ह व गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एक नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप भी आयोजित हुआ, जिसमें महिलाओं और पुरुषों के बीएमडी, बीएमआई, हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर आदि की जांच की गई। गेट वूमेन बीइंग की सचिव डॉ. सोनू जैन और मेडिकल प्रभारी डॉ. बलदीप कौर ने बताया कि इस शिविर में 800 से अधिक लोग लाभान्वित हुए, और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श भी नि:शुल्क दिया गया। शिविर में शिल्पा गोयल, डॉ ओशिन, डॉ तापसी, डॉ. श्रद्धा, डॉ. बलदीप कौर ने मुख्य रूप से सेवाएं दी।
पूरे कार्यक्रम में कविता श्रीवास्तव कविता जैन दक्षिता गागर , कल्पना चोरडिय़ा, नवनीत कौर छाबड़ा, मधु जयसवाल, कविता बलदेवा का मुख्य सहयोग रहा कार्यक्रम के समन्वय में दक्षिता गागर, कविता श्रीवास्तव, कविता जैन का विशेष योगदान रहा। एग्ज़िबिशन की कोऑर्डिनेटर्स नैना जैन, नेहा माहेश्वरी और सीमा सिंह भाटी ने बताया कि दूसरे दिन एग्ज़िबिशन में अच्छी-खासी बिक्री हुई और महिलाओं ने इस आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की। गेट वूमेन बीइंग उदयपुर द्वारा आयोजित यह आयोजन महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उनकी प्रतिभा और योगदान को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
– बच्चों के लिए क्राफ्टोमेनिया एवं आर्ट एंड कल्चर कार्यक्रम आज
सचिव डॉ. सोनू जैन ने बताया कि 11 जुलाई को बच्चों के लिए क्राफ्टोमेनिया एवं आर्ट एंड कल्चर कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें उन्हें नई-नई चीजें बनाने एवं सीखने का अवसर मिलेगा। एग्जीबिशन में विज़िटर्स के लिए कई प्रतियोगिताएं और आकर्षक इनाम भी रखे गए हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में स्पॉन्सर ऐश्वर्या कॉलेज,फ्यूजन ग्रुप, ट्रीसोरी, डी प्लस शानदार, स्वर्णा सिल्वर, होटल गोरबंध, सिंह पंजाबी ढाबा, एन आई एफ ग्लोबल उदयपुर, बेला 21, अर्थ डायग्नोस्टिक, कॉस्मोडेंट, होटल कल्पश्री, आरोग्य वर्ल्ड ऑफ वेलनेस, तारा एग्जिबिशन, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, वन टू ऑल, डी रिनोवेशओ, आधार प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड का विशेष सहयोग है।
एग्जीबिशन में रजनी कौर, चयनिका गलूंडिया, कल्पना चोरडिय़ा, डॉ बलदीप शर्मा, कविता जैन, स्नेहा मलानी, गरिमा राठी, पूनम काबरा,कविता बलदवा, नवनीत कौर छाबड़ा, मधु जयसवाल, शालिनी भटनागर, योगिनी दक, दीपमाला मेवाड़ा, रुचि चोरडिय़ा आदि मौजूद रही।
कैट उड़ान एग्जीबिशन : शिरोज ऑफ उड़ान अवार्ड ने 101 महिला संगठनों की 700 महिलाओं का हुआ सम्मान
