बुजुर्ग से मारपीट कर लूटी नकदी

उदयपुर, 1 जुलाई : नाई थाना क्षेत्र में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट कर नकदी लूटने का मामला सामने आया है। घटना 29 जून की रात करीब 11 बजे उनदरी बड़ी क्षेत्र में हुई। पीड़ित मिठालाल पुत्र मायाराम तेली निवासी नाथीघाट ब्रह्मपोल ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह रात में घर लौट रहा था तभी अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ते में उसे रोका और जबरन मारपीट की। बदमाशों ने उसकी जेब से नकदी छीनी और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने किसी तरह खुद को संभालते हुए 30 जून को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है।

मारपीट कर लूटे 50 हजार
उदयपुर, 1 जुलाई : नाई थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस के अनुसार पीड़ित सुरेन्द्र पुत्र श्रीलाल निवासी टीडी ने पुलिस रिपोर्ट में बताय कि वह 29 जून की रात करीब नयाखेड़ा में मौजूद था, तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और जबरन उसकी जेब से 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

होटल में ठहरे युवक का कैमरा और मोबाइल चोरी
उदयपुर, 1 जुलाई : सूरजपोल थाना क्षेत्र स्थित THE LAKE METRO होटल में ठहरे एक युवक का कीमती सामान चोरी हो गया। पीड़ित नरेश गौड़ निवासी जोधपुर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने कैमरा प्रोजेक्ट के काम से उदयपुर आया था और होटल में ठहरा हुआ था। 30 जून की सुबह करीब 10 बजे होटल परिसर में ही मौजूद भरत पटेल नामक युवक ने उसकी गाड़ी से उसका कैमरा, मोबाइल फोन और कुछ नगद राशि चुरा ली और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने नरेश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी भरत पटेल की तलाश शुरु कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!