महिला से दुष्कर्म, प्रकरण दर्ज

उदयपुर, 25 मई। जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने तीन लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के साथ 6 माह पूर्व उसके बहनोई कानजी ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया। फिर उसे गुजरात ले जाकर हरीश ठाकोर व मुकेश ठाकार के हाथों बेच दिया। वहां भी दोनों खरीदारों ने महिला का यौन शोषण किया। किसी तरह पीड़िता गुजरात से भागकर अपने परिजनों तक पहुंची और अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाई का हत्यारा बड़ा भाई गिरफ्तार
उदयपुर, 25 मई।  जिले के मांडवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने छोटे भाई की हत्या के आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मई को हदिया उर्फ हदा उर्फ अदा (59) पुत्र हुरता निवासी सुलाव थाना माण्डवा ने अपने छोटे भाई को आपसी झगड़े में गोली मार दी और फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पत्नी झुमली की शिकायत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना के बाद आरोपी सुलाव व हर के जंगलों व पहाड़ों में छिपता फिर रहा था, जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

2 पिस्टल और 4 कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार
उदयपुर, 25 मई. शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 पिस्टल और 4 कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार किया गया। आरोपी गौरवसिंह उर्फ बिट्टु पुत्र इंदरसिंह चौहान निवासी शहीद भगतसिंह नगर, आलू फैक्ट्री, पुला, अम्बामाता उदयपुर को बंसीपान तिराहा, भूपालपुरा से अपराध करने की नीयत से घूमते पकड़ा गया, जिसके पास से पुलिस ने 2 पिस्टल व 4 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए। आरोपी बताया​ कि ये असला उसने 1 वर्ष पूर्व अपने साथी लक्ष्मण जाट निवासी मावली से खरीदा था। बता दें कि आरोपी पर पहले से ही 6 प्रकरण दर्ज हैं तथा ये अलीपुरा क्षेत्र में 1 वर्ष पूर्व हुई हत्या के प्रयास में फरार चल रहा था। दर्ज मामलों में 2 मामले हत्या के प्रयास से जुड़े हैं, 1 गैंग रेंप, 1 नकबजनी, 2 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पत्थर मारकर की हत्या, 4 गिरफ्तार
उदयपुर, 25 मई .  शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत पत्थर मारकर हत्या करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि 16 मई की रात को भंवर बंजारा, लोकेश बंजारा, राहुल बंजारा, सोनू बंजारा व लक्ष्मी बाई ने मृतक प्रकाश के घर में घुसकर हमला कर दिया था। हमले में सिर पर पत्थर लगने से घायल प्रकाश पुत्र पूरण बंजारा निवासी बरौड़िया, बड़गांव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना बडगांव बरोड़िया निवासी भंवरलाल पुत्र कालु, लोकेश पुत्र भंवरलाल, राहुल पुत्र रघु बजारा तथा सोनू पुत्र रघु बजारा को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

बाइक लूट का आरोपी बाइक सहित गिरफ्तार
उदयपुर, 25 मई. जिले के फलासिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एक बाइक चोर को बाइक सहित गिरफ्तार किया है। 16 मई को चन्दुलाल बरण्डा मोटरसाइकिल से बड़ा भीलवाड़ा से उपली सिगरी जा रहा था कि तभी फलासिया हाइवे पर बद्रीलाल व दशरथ निवासी नयाखोला ने मारपीट कर मोटरसाइकिल छीन ली और फरार हो गए। मामले त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बद्रीलाल को बाइक सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया।

हत्या का आरोपी गिरफ्त में
उदयपुर, 25 मई । जिले की पानरवा थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार एक युवक को गिरफ्तार किया है। भमरू पुत्र काना ननामा निवासी फला हुकेरी ने थाने में अपने छोटे भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जो नवम्बर 2020 में फुलवारी की नाल में बकरियां चराने गया था। जिसकी बाद में लाश मिली थी। मामले में पुलिस में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी लक्ष्मण उर्फ ललिया पुत्र भोमा बुम्बरिया निवासी बेडाधर मांडवा को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

 

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!