(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पहाडा थाना क्षेत्र में रविवार को दिन में संतोष देवी पत्नी हरिलाल सोलवीया जाती मीणा उम्र 50 वर्ष निवासी फ़ुटाला ने प्रकरण दर्ज कराया की करावाड़ा से सोमेश्वर उर्फ सोमा पुत्र जगदीश परमार निवासी पाड़ेला उसकी पुत्री को बहला फूसला कर जबरन भगा कर ले गया। संतोष ने प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर पुत्री को बरामद कर सुपुर्द करने का आग्रह किया है। थानाधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि दर्ज प्रकरण के आधार पर सहायक उप निरीक्षक सोमा लाल द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। प्रार्थिया द्वारा रविवार को शाम को प्रकरण दर्ज कराया गया।