मोटरसाइकिल चोरी का प्रकरण दर्ज

(प्रतीक जैन )
खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पहाडा थाना क्षेत्र में नगर निवासी बलवीर सिंह पुत्र उदय सिंह चौहान उम्र 42 वर्ष पेशा मजदूरी ने प्रकरण दर्ज कराया कि थाना क्षेत्र के महुडी गांव में वह अपनी मोटरसाइकिल नंबर आरजे 27 की 9222 को खड़ी कर किसी को मिलने के लिए गया था। थोड़ी देर बाद वापस आने पर देखा तो वहां से उक्त मोटरसाइकिल गायब मिली। अज्ञात बदमाश द्वारा मोटरसाइकिल को चोरी कर ले जाया गया है। कुछ दिन मोटरसाइकिल को क्षेत्र में इधर-उधर, मिलने वालों आदि से संपर्क कर ढूंढने का प्रयास किया मगर बाइक कहीं नहीं मिली। प्रार्थी द्वारा सोमवार को मोटरसाइकिल चोरी का प्रकरण दर्ज कराया गया। थानाधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज कर हेड कांस्टेबल गौतम लाल द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!