नॉन-कॉरपोरेट एंटिटीज को आसान बनाने के विषय पर टैली प्राइम का प्रस्तुतिकरण
– सेमिनार में उदयपुर शाखा की नई वेबसाइट का शुभारंभ किया
– वित्तीय ज्ञान मेला (वित्तीय साक्षरता सप्ताह) का आयोजन 23 अगस्त को
उदयपुर, 22 अगस्त। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थिति इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) उदयपुर शाखा की ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सत्र अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक रहा। पहले सत्र में दिल्ली से आए वक्ता सीएस दिलीप चौधरी ने एमसीए अपडेट्स पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। दूसरे सत्र में सेंट्रल कौंसिल मेंबर सीए अभय छाजेड़ ने सीएआरओ रिपोर्टिंग एवं अकाउंटिंग स्टैंडड्र्स विषय पर अपने विचार साझा किए। इन दोनों सत्रों के मध्य नॉन-कॉरपोरेट एंटिटीज को आसान बनाने विषय पर टैली प्राइम द्वारा विशेष प्रस्तुति रखी गई, जिसमें वक्ता दीपक अग्रवाल रहे। इस अवसर पर सेंट्रल कौंसिल मेंबर सीए अभय छाजेड़ ने उदयपुर शाखा की नई वेबसाइट का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।
शाखा सचिव सीए धर्मेन्द्र कोठारी ने बताया कि आगामी 23 अगस्त को उदयपुर शाखा में वित्तीय ज्ञान मेला (वित्तीय साक्षरता सप्ताह) का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जो सीए धर्मेन्द्र कोठारी ने प्रस्तुत किया।
सीए संस्थान में सीएआरओ रिपोर्टिंग एवं अकाउंटिंग स्टैंडड्र्स विषय पर सेमिनार का आयोजन
