उदयपुर। “सावधान उदयपुर न्यूज़” के स्थापना दिवस के अवसर पर झूलेलाल भवन, शक्ति नगर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें शहर के कई विशिष्ट अतिथियों ने सहभागिता की।
संस्थान के संरक्षक एडवोकेट निर्मल पंडित ने अपने प्रेरक उद्बोधन में पत्रकारिता की सामाजिक भूमिका, जनहित से जुड़ी पत्रकारिता और युवा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल सूचना नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव का सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूल सिंह मीणा, पुलिस उप अधीक्षक चेतना भाटी, कांग्रेस नेता विवेक कटारा, सिंधी पूज्य जेकबाबाद पंचायत अध्यक्ष हरीश राजानी, झूलेलाल सेवा समिति अध्यक्ष प्रताप राय चुग, जार जिला अध्यक्ष राकेश राजदीप, तथा बजरंग सेना मेवाड़ के संस्थापक कमलेंद्र सिंह पंवार सहित अनेक सम्माननीय अतिथि मंच पर उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पत्रकारिता देश और समाज के भविष्य को दिशा दे सकती है।
समारोह में पत्रकारिता, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कक्षा 10वीं और 12वीं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही, पत्रकारिता क्षेत्र में समर्पित पत्रकारों को सम्मान पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संपादक सुनील कालरा ने जानकारी दी कि समारोह में सिंधी समाज के वरिष्ठजनों और समाजसेवियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और संस्था की पारदर्शिता व समर्पण की सराहना की। सभी वक्ताओं ने “सावधान उदयपुर न्यूज़” को समाजहित में कार्यरत निर्भीक पत्रकारिता का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन मुख्य वक्ता राजेंद्र सेन द्वारा किया गया।