डूंगरपुर, 7 जुलाई. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम कार सवार दंपती पर बाइक सवार दो बदमाशों ने हमला कर दिया। मारपीट के दौरान पीड़ित युवक हर्षद जैन के गले में पहनी सोने की चेन भी तोड़ ली गई। हमले में हर्षद को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया गया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एक हमलावर को मौके पर पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि दूसरा फरार है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर फरार युवक की तलाश शुरू कर दी है। गेंजी गांव निवासी हर्षद जैन अपनी पत्नी ज्योति और दो बच्चों के साथ डूंगरपुर से दवा लेकर लौट रहे थे। जैसे ही वे प्रताप सर्कल के पास पहुंचे, बाइक सवार दो युवकों ने कार का पीछा शुरू कर दिया और कार का कांच तोड़ने की कोशिश की हर्षद ने कार भगा दी, लेकिन परशुराम चौराहे के पास बदमाशों ने फिर से रास्ता रोक लिया और बाइक को कार के आगे आड़ा लगाकर दुबारा हमला कर दिया।
मारपीट और चेन तोड़ने की वारदात : कार रोकने के बाद हर्षद के बाहर निकलते ही युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। पत्नी ज्योति ने जब बीच-बचाव की कोशिश की, तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इसी दौरान हर्षद की सोने की चेन भी बदमाशों ने तोड़ दी और भागने लगे। पास के दुकानदारों और राहगीरों ने आकर दंपती को छुड़ाया। हर्षद किसी तरह कार लेकर न्यू कॉलोनी स्थित अपने परिजनों के घर पहुंचे, लेकिन बदमाश वहां तक उनका पीछा करते हुए आ गए। कॉलोनी में भी उन्होंने दोबारा हमला कर दिया। शोर सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए और एक युवक को धर दबोचा। पुलिस को सूचना दी गई और कोतवाली थाने की टीम मौके पर पहुंची।
एक आरोपी पकड़ा, दूसरे की तलाश जारी : पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर बाइक जब्त कर ली है। घायल हर्षद जैन की ओर से कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फिलहाल एक युवक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।