केबिनेट मंत्री ने सुनी परिवेदनाएं, त्वरित कार्यवाही के निर्देश

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी की जनसुनवाई
उदयपुर, 24 जुलाई। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने गुरूवार को  माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में जनसुनवाई की। इस दौरान मंत्री श्री खराड़ी ने आमजन की समस्याएं सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

केबिनेट मंत्री श्री खराड़ी गुरूवार सुबह 11 बजे टीआरआई पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां उन्होंने आमजन की परिवेदनाएं सुनी। जिले भर से पहुंचे लोगों ने मंत्री श्री खराड़ी को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं को लेकर परिवाद सौंपे। इसमें विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रोंं में रास्तों पर अतिक्रमण हटाने, स्कूलोंं में शिक्षकों की कमी सहित अन्य समस्याएं शामिल रही। ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग में पद बढ़ाने की भी मांग रखी। श्री खराड़ी ने प्रत्येक परिवादी की समस्या को संवेदनशीलता के साथ सुना तथा उचित एवं त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आम आदमी को राहत प्रदान करने एवं सुशासन के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान टीआरआई निदेशक ओपी जैन, राजस संघ महाप्रबंधक जितेंद्र पाण्डे सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना की अवधि बढी
उदयपुर, 24 जुलाई। बजट घोषणा मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 की अवधि बढ़ा दी गई है।
राज्य सरकार द्वारा भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणियों को लाभान्वित करने की बजट घोषणा मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 की अवधि 30 जून  से बढाकर 30 सितम्बर 2025 कर दी गई है। उदयपुर जिला सहकारी भूमि विकास बैंक ने 30 जून 2025 तक 105 केसेज में पूर्ण वसूली 53.05 लाख एवं राहत राशि 90.47 लाख प्रदान की हैं व 94 केसेज में आंशिक वसूली की है। राज्य सरकार द्वारा 30 सितम्बर 2025 तक पूर्ण राशि जमा करने पर अवधिपार ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज की शत प्रतिशत राशि माफी की जाएगी।  बैंक अध्यक्ष ने बताया कि राशि जमा नहीं करवाने की स्थिति में बैंक द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!