रोटरी क्लब युवा के अध्यक्ष बने सीए यश कुणावत और सचिव बने अमित जैन

उदयपुर। रोटरी क्लब युवा की वर्ष 2024-25 की नवीन कार्यकारिणी का आज गठन किया गय। जिसमें सीए यश कुणावत अध्यक्ष एवं अमित जैन को सचिव मनेानीत किया गया।
क्लब सलाहकार और मेंटर सीमा सिंह ने बताया कि नवगठित बोर्ड में अध्यक्ष निर्वाचित शेखर टंाक, निवर्तमान अध्यक्ष संगीता शर्मा, उपाध्यक्ष शमील शेख, शाश्वत पंचोली ट्रेज़रार, ममता धूपिया  क्लब प्रशिक्षक, योगेश परीक संयुक्त सचिव, डॉ. लवली भाटी आर्म्स एट सार्जेंट, निदेशक मण्डल में एश्वर्या सिंह क्लब प्रशासन और सोशल मीडिया, शेखर टांक सदस्यता, शश्वत पंचोली फाउंडेशन, प्रवदा राठौर सेवा परियोजनाएं और व्यावसायिक सेवाएं, लवली भाटी पब्लिक इमेज, डीईआई डॉ. अपर्णा शर्मा, दिलीप वैष्णव पर्यावरण और आपदा प्रबंधन, रक्षा भंडारी एंटी ड्रग कैम्पेन के रूप में नामित किये गए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!