उदयपुर। बिज़नेस नेटवर्किंग और ज्ञान-विकास के क्षेत्र में अग्रणी संगठन बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) एजुकेशन चैप्टर अपनी पहली आधिकारिक बैठक का आयोजन करने जा रहा है।
यह बैठक शनिवार, 30 अगस्त 2025 को होटल हॉवर्ड जॉनसन, उदयपुर में शाम 6:00 बजे से आयोजित होगी, जिसके उपरांत हाई-टी का आयोजन भी होगा।
अध्यक्ष सीए राहुल बड़ाला ने जानकारी देते हुए कहा कि यह बैठक केवल एक औपचारिक मीटिंग नहीं होगी, बल्कि एजुकेशन चैप्टर की सामूहिक यात्रा की शुरुआत है। इसका उद्देश्य सदस्यों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान, मजबूत नेटवर्किंग का निर्माण तथा व्यवसाय एवं शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसरों का सृजन करना है।
संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि इस अवसर पर सभी सदस्यों की उपस्थिति इसे और अधिक सार्थक बनाएगी तथा आने वाले समय के लिए सही दिशा तय करेगी।
इस अवसर पर ससचिव प्राची मेहता ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्रियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यवसाय और व्यक्तित्व विकास का सबसे बड़ा आधार है। बीसीआई एजुकेशन चैप्टर के माध्यम से सदस्य न सिर्फ ज्ञान प्राप्त करेंगे बल्कि उसे व्यवहारिक रूप से लागू कर नए आयाम गढ़ेंगे।
कोषाध्यक्ष प्रियेश जैन ने बताया कि एजुकेशन चैप्टर का विज़न आधुनिक समय की आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा और स्किल-डेवलपमेंट को बढ़ावा देना है। इस पहल से युवा उद्यमियों और प्रोफेशनल्स को दिशा मिलेगी और वे राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए और बेहतर तैयार हो पाएंगे।