उदयपुर। माइनिंग विभाग द्वारा हाल ही में स्टाक वेरिफिकेशन के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। जिस पर मादडी,गुडली, कलडवास इंडस्ट्रीयल ऐरिया मंे व्यवसायियों मंे भय का वातावरण बन हुआ है। ऐसे में आज व्यवसायियों ने लघु उद्योग भारती एवं यूसीसीआई कार्यालय में बैठक की।
लघु उद्योग भारती मादड़ी इकाई की खान एवं भू विभाग से संबंधित विषय पर कुंदन स्विचगियर कंपनी में अध्यक्ष हेमंत जैन के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें टीपी से संबंधित विसंगतियां को दूर नहीं किए जाने पर एवं विगत दो-तीन दिन से मेवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया में खान एवं विभाग द्वारा स्टॉक वेरीफिकेशन करने के लिए फैक्ट्री के अंदर माइनिंग विभाग की टीम आने पर लोगों में रोष एवं चिंता जाहिर की गई।
इसी सन्दर्भ में इस समस्या को लेकर यूसीसीआई में भी अध्यक्ष मांगीलाल लुणावत के नेनृत्व में बैठक की एवं इस तरह की कार्रवाई पर तुरंत रोक लगानें पर जोर दिया गया। लुणावत ने फोन करके माइनिंग विभाग के अधिकारी से बात की और उन्होंने बताया कि दो वो दिन बाहर है औश्र उदयपुर आ कर इस विषय पर चर्चा करेंगे।
बैठक में लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, सचिन सचिव अरुणकुमार बया, धनेश जैन, सुरेश जैन, आशीष मित्तल, राजेंद्र पुरोहित, अशोक ओझा, मुकेश चौधरी, वैभव डांगी,अशोक जैन, धनेश जैन सहित अन्य सदस्यों ने चर्चा की एवं अग्रिम रणनीति पर विचार किया गया।