बिजनेस सर्कल इंडिया के 7 चैप्टर की मासिक बैठक 22 मार्च को : मुकेश माधवानी

विभिन्न स्थानों पर होगी बैठक, नए आइडिया और बिज़नेस ग्रोथ पर होगी चर्चा

उदयपुर। भारत के प्रमुख बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बिजनेस सर्कल इंडिया (BCI) की मासिक बैठक 22 मार्च को विभिन्न स्थानों पर आयोजित होगी। इस बैठक में अलग-अलग शाखाओं के सदस्य अपनी-अपनी शाखाओं की बैठक के लिए निर्धारित स्थानों पर एकत्रित होकर बिजनेस ग्रोथ, नए आइडिया और मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर चर्चा करेंगे।

संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि बैठक का मकसद व्यापारियों को आगे बढ़ाने के लिए नए मौके देना और उन्हें बदलते बिजनेस माहौल के हिसाब से तैयार करना है।

बिजनेस बढ़ाने और नए मौके तलाशने पर होगी बात

संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि आज के समय में सिर्फ मेहनत काफी नहीं है, सही दिशा में काम करना जरूरी है। बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए हमें नई सोच अपनानी होगी और यही मकसद इस बैठक का है। यहां हम नए आइडिया, बिजनेस बढ़ाने के तरीके, डिजिटल मार्केटिंग और फाइनेंशियल प्लानिंग जैसे अहम विषयों पर बात करेंगे।

उन्होंने कहा कि बीसीआई सिर्फ एक ग्रुप नहीं, बल्कि एक बिजनेस परिवार है। यहां हम एक-दूसरे की ग्रोथ में मदद करते हैं और नए मौके तलाशते हैं। इस बैठक में हर सदस्य को ऐसे टिप्स और आइडिया मिलेंगे, जो उनके बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।

हर बैठक में विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष और सदस्य होंगे शामिल

बैठक का आयोजन अलग-अलग स्थानों पर होगा। जहां,  बीसीआई चार्टर्ड, बीसीआई चैप्टर 2, बीसीआई एजुकेशन, बीसीआई निर्माण, बीसीआई टूरिज्म, बीसीआई युवा और बीसीआई जयपुर सहित विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष और सदस्य शामिल होंगे। बैठक के दौरान व्यापारिक नवाचारों, डिजिटल युग में व्यवसाय की चुनौतियों और नए अवसरों पर गहन चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, बीसीआई की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की जाएगी, जिसमें संगठन की अब तक की उपलब्धियों, नए जुड़े सदस्यों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा की जाएगी।

बीसीआई की बैठके में बीसीआई चार्टर्ड के अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन, बीसीआई चैप्टर 2 के अध्यक्ष प्रदीप कालरा, बीसीआई एजुकेशन के अध्यक्ष सीए राहुल बड़ाला, बीसीआई निर्माण के अध्यक्ष उपेन्द्र तातेड, बीसीआई युवा के अध्यक्ष वेदांत सिंह सोलंकी, बीसीआई टूरिज्म के अध्यक्ष यशवर्धन राणावत और बीसीआई जयपुर के अध्यक्ष हिम्मत सिंह नाथावत के मार्गदर्शन में होंगी ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!