मीणा अध्यक्ष, मनात महासचिव निर्वाचित
खेरवाड़ा, कस्बे के निकट स्थित प्राचीन तीर्थ ग़ोदावरी धाम पर “आल इंडिया बीएसएनएल पेंशनर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन” की जनरल बैठक में उदयपुर जिला स्तरीय शाखा के पदाधिकारियों व कार्य कारिणी सदस्यों के चुनाव आर सी मीणा के निर्देशन में एवं देवराम परमार की अध्यक्षता में सर्व सहमति से निर्विरोध सम्पन्न हुए। सहमति के बाद संरक्षक पद पर आर सी मीणा (सारोली) एवं वी पी लडोती (उदयपॖर) अध्यक्ष पद पर भगवान मीणा (बरोठी), उपाध्यक्ष डूंगर परमार(सरेरा), सोहनलाल मेघवाल (लकडवास) एवं देवी लाल मीणा (सदकडी), महासचिव हरिश्चंद्र मनात(माण्डवपाल), सह सचिव धर्मेंद्र बलाई(भाणदा), लेखा सचिव टीमाराम (उदयपुर), सह लेखा सचिव साकरचंद जोशी (ब्राह्मण बरोठी) एवं मोती लाल परमार(सरेडी), संगठन सचिव पन्नालाल (देलवास) सूरज मल मीणा (करनाउवा) भगवान लाल कटारा(माथुगामडा) को निर्वाचित किया गया साथ ही कार्य कारिणी सदस्य के रूप में देवी लाल पटेल(गीगंला), कल्याण मल (बोरी), सुशीला पत्नी स्वर्गीय एस एल मीणा (वायडी-बारं) नारायण मीणा (कागदर), बाबूलाल परमार (सरेरा) सूरज मल अहारी (फलोज) , लक्षमण सिह मीणा (पाटीया) डेविड मीणा (उदयपुर) प्रभु लाल मीणा (कागदर), ओकारलाल भाट(ॶजबरा) को मनोनीत किया गया। बैठक में जिला से कई बीएसएनएल पेंशनर्स शामिल रहे। चुनावी सभा का संचालन पन्ना लाल मीणा ने किया। अंत में धनराज गरासिया द्वारा सभी का आभार जताया गया।
बीएसएनएल पेंशनर्स जिला संगठन के चुनाव गोदावरी धाम पर सम्पन्न
