उदयपुर 22 जुलाई / देश में सुख शांति एवं अच्छी वर्षा की कामना को लेकर शिव महोत्सव समिति की ओर से आगामी 29 जुलाई को उदयपुर से उभयेश्वर महादेव तक की 21 किलोमीटर तक निकाले जानी वाली 20वीे कावड़ यात्रा में सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एवं आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसके निमित आयोजित सात दिवसीय समारोह के दूसरे दिन बोहरा गणेश महाराज को पहला आमंत्रण पत्र दे कावड़ यात्रा में आने का दिया नूता। कावड़ यात्रा को निर्विग्न सम्पन्न कराने की कामना की गई।
संयोजक एडवोकेट रामकृपा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष यज्ञनारायण शर्मा, पूर्व गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, महेश भावसार, सुरेश रावत, दिनेश दवे, नरेश वैष्णव, पियुष जोशी, नरेश औदिच्य, आनंदी लाल चितौड़ा, नवीन व्यास, कृष्णकांत कुमावत, सहित कार्यकर्ताओं ने देश में अमन चेन व अच्छी वर्षा की कामना की।
भगवान गणेश का गुड से अभिषेक बुधवार को:- संयोजक देवेन्द्र बेरवा ने बताया कि पांच दिवसीय समारेाह के तीसरे दिन बुधवार को विश्वविद्यालय मार्ग स्थित जूना गणेश मंदिर में दोपहर 03 बजे से कार्यकर्ता एवं भक्तों द्वारा गणेश जी का गुड के पानी से अभिषेक कर महाआरती की जायेगी।

 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                