प्रतापगढ : सारथी सेवा संस्थान के बैनर तले स्वामी विवेकानंद जयंती पर हुआ रक्तदान

प्रतापगढ . सारथी सेवा संस्थान द्वारा  विवेकानंद जयंती पर जिला चिकित्सालय जाकर  रक्तदान  करवाया गया ।
  रक्तदान में लगभग 20 महिला-पुरुषों ने भाग लिया। रक्तदान से पूर्व सभी रक्तदाता की जांच की गई । जिनका हीमोग्लोबिन कम रहा उन्हें अपने स्वस्थ की ध्यान रखने की सलाह दी गयी और उनका ब्लड नही लिया गया।
    रक्तदान के दौरान नगर सभापति रामकन्या गुर्जर भी अपनी टीम के  साथ  जिला चिकित्सालय पहुँची ओर  रक्तदान करने  वाले को धन्यवाद दिया।
     पीएमओ ओपी दायमा ने  संस्थान को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस  रक्तदान से आमजन में रक्तदान के प्रति सकारात्मक मेसेज जाएगा। रक्तदान करने से शरीर को कई तरह के भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।  दूसरों की मदद करने से: तनाव कम होता है भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है ब्लड डोनेशन के दौरान फ्री चेकअप से शारीरिक लाभ होता है नेगेटिव भावनाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है  ब्लड डोनेट करने से ब्लड प्रेशर और दिल के दौरे का जोखिम कम हो सकता है।
    ब्लड डोनेट में मिथिलेश सोनी, बेला बंसल ,नीलम शेखावत, रेणुका सिसोदिया, डॉ.विजयश्री बिस्सा,  योगेश कुमार, राजकुमार,अम्बा बाई, अर्पिता  बंडी, मिथिलेश मेनारिया,  ममता वैष्णव, तरुण पालीवाल, विनोद कुमार कुमावत,  जितेंद्र टांक, मिथुन मीणा आदि ने ब्लड डोनेट किया।
 ब्लड  डोनेट के लिए आदर्श स्कूल की प्रधानचार्य  सुमन देवल का पूर्ण सहयोग रहा।
इस अवसर पर सारथी सेवा संस्थान की आशा  टांक , रूबी यादव,  मधु शर्मा , डॉ विजय श्री बिस्सा , मनीषा जोशी बेला बंसल, प्रीति जोशी, नीलम शेखावत, रेणुका सिसोदिया, भावना गांधी, ज्योति शर्मा, राजश्री सोनी आदि उपस्थित रही।
    रक्तदान के दौरान मेडिकल टीम से संतोष चौहान नर्सिंग ऑफिसर, रीमा गुप्ता सीनियर लेब टेक्नीशियन, ईश्वर मेघवाल नर्सिंग ऑफिसर , चेतन भाटी  नर्सिंग ऑफिसर, एवं प्रेमचद मीणा ने अपनी सेवाएं दी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!