राजपूत महासभा के तत्वावधान में सायर कुंवर चौहान की स्मृति में हुआ रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुर, 24 अगस्त। राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग के तत्वावधान में राजपूत महासभा भवन, रावजी का हाटा में रविवार को कीर्तिशेष सायर कुंवर चौहान की स्मृति में तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 90 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ जो आने वाले दिनों में जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होगा।
राजपूत महासभा संस्थान महासभा के महासचिव प्रदीप सिंह भाटी ने बताया कि रविवार को समाज भवन में कीर्तिशेष सायर कुंवर चौहान की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला, जिसमें समाज बंधुओं और शहर के प्रबुद्ध जनों ने बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई। इस दौरान 90 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ। कार्यक्रम में युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और इसे सच्ची सेवा व समाजहित का कार्य बताया। आयोजन स्थल पर पूरे दिन समाजसेवियों, कार्यकारिणी सदस्यों और आमजन की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष जगदीश सुथार, तुषार मेहता, वरिष्ठ पत्रकार मनु राव, शहर भाजपा के पूर्व जिला मंत्री गजेंद्र भंडारी, महासभा संस्थान के अध्यक्ष संत सिंह भाटी, संगठन मंत्री लोकराज सिंह चौहान, नारायण सिंह राव, मुकेश खटीक, प्रभात सिंह राठौड़ आदि पदाधिकारी व समाजसेवी मौजूद थे। संस्थान अध्यक्ष संत सिंह भाटी ने बताया कि रक्तदान महादान है और समाज के युवाओं ने बड़ी संख्या में आकर यह उदाहरण पेश किया ळें महासभा की कार्यकारिणी ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि आगे भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहेंगे, ताकि समाज में मानवता और सेवा भाव की परंपरा और मजबूत हो।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह सिसोदिया, नरेन्द्र सिंह सौलकी, अक्षोहिणी सेना इकाई प्रमुख विजय सिंह राठौड़, करण सिंह राठौड़, पर्वत सिंह यदुवंशी, दलपत सिंह चौहान, सुरेन्द्र सिंह खींची, मनोहर सिंह झाला, जय सिंह पंवार, शेर सिंह राठौड़, चंद्र सिंह भाटी, राजेन्द्र सिंह पिपारड़ा, लोकेन्द्र सिंह सौलंकी, विजय सिंह राठौड़, अजय सिंह भाटी, नारायण सिंह देवड़ा, लक्ष्मण सिंह देवड़ा, सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!