उदयपुर। प. पू. ब्रह्मलीन महंत श्री 1008 श्री बृज बिहारी वन जी महाराज की सप्तम पुण्यतिथि माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर आपके सुशिष्य राजराजेश्वर नागा महंत श्री तन्मय वन जी महाराज की सद्प्रेरणा से चतुर्थ रक्तदान शिविर और सुंदरकांड पाठ एवम् सत्संग कल रविवार प्रातः 9:15 बजे से सायं 4 बजे तक श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर तलहटी में होगा महंत श्री तन्मय वन जी महाराज ने बताया हर साल गुरुदेव की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी भक्तों के द्वारा श्री गुरुदेव को श्रद्धांजलि मानवता के कल्याण की भावना के साथ खूब बढ़ चढ़ कर रक्तदान कर देते है जो कि इस वर्ष 1 फरवरी को रक्तदान के साथ गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पण करेंगे।
श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर होगा कल (रविवार) रक्तदान शिविर
