रक्तदान शिविर, पौधारोपण एवं जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

रक्तदान शिविर में 50 युनिट किया रक्तदान
बदलती जीवन शैली व खानपान ने बढ़ाए आॅस्टियों अर्थराइटिस के मामले – प्रो. सारंगदेवोत
फिजियोथेरेपी से बिना दवा के हर इलाज संभव …

उदयपुर 08 सितम्बर  / वल्र्ड फिजियोथेरेपी डे पर  जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय के संघटक फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर, पौधारोपण , जागरूकता रेली का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, इन्दौर की डाॅ. रेशमा खुराना,  प्राचार्य डाॅ. शैलेन्द्र मेहता ने किया। डाॅ. शैलेन्द्र मेहता ने बताया की लोक मित्र ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें  50 यूनिट रक्त दान किया। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारी बदलती जीवन शैली एवं गलत खानपान के कारण युवाआंें में भी आॅस्टियों अर्थराइटिस के मामले बढ़ रहे जो चिंता का विषय है इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। इसका मुख्य कारण लम्बे समय तक बैठकर कार्य करना, पैदल न चलना, अधिक देर तक टीवी देखना जैसे कई कारण जिससे शारीरिक मांसपेशियाॅ कमजोर हो जाती है, पहले यह बिमारी 50 वर्ष से अधिक उम्र में होने इसके लक्ष्ण दिखाई देते थे। इसके बचाव के लिए युवाओं को शारीरिक कार्य करना होगा और अपनी मांसपेशियों को मजबूत करना होगा। फिजियोेथेरेपी चिकित्सा पद्धति में हर बिमारी का इलाज बिना दवा के संभव है जरूरत है नियतिम थेरेपेी लेने की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विश्व अर्थराइटिस थीम पर रैली निकाल आमजन को जागरूक किया।
संचालन डाॅ. प्रज्ञा भट्ट ने किया जबकि आभार डाॅ0 सुमिता खाउण्ड ने जताया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!